बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद से उनकी बड़ी बहन श्वेता सिंह कीर्ति लगातार अपने भाई के लिए इंसाफ की मांग कर रही हैं. सुशांत के केस को सुलझाने के लिए सीबीआई, ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) जैसी एंजेसियां लगातार काम कर रही हैं. सुशांत के केस से जुड़ी हर जानकारी श्वेता सोशल मीडिया के जरिए साझा कर रही हैं. इसके साथ ही साथ वह सोशल मीडिया के जरिए ही अपने फैंस से जुड़ी हैं. इसी बीच अब श्वेता ने एक अहम फैसला लिया है.
दरअसल श्वेता ने कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से दूरी बनाने का फैसला लिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर के जरिए दी है. अपने ट्वीट में श्वेता ने लिखा है – ‘आप कितने भी मजबूत बने रहने की कोशिश करें, लेकिन एक समय पर दर्द हावी हो जाता है कि भाई तो है ही नहीं. मैं उसे कभी छू नहीं पाऊंगी. उसे हंसते हुए या मजाक करते हुए नहीं देख पाउंगी. पता नहीं इस दर्द को भरने कितना समय लगेगा. मैंने सोशल मीडिया से 10 दिन दूर रहने का फैसला किया है. इस दौरान मैं ध्यान और प्रार्थना करूंगी. वास्तव में मुझे इस दर्द से उबरने की जरूरत है.’
2/2 Have decided to take 10 days off from being online and immerse myself in deep meditation and prayers. Really need to heal from this pain. 🙏
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) September 16, 2020
श्वेता के इस ट्वीट को पढ़ने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी श्वेता के लिए अपने रिएक्शंस साझा कर रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा – ‘आप मजबूत बनिए हम आपके साथ हैं.’ वहीं दूसरे यूजर में कमेंट करते हुए कहा – ‘हम आपके इस फैसले का सम्माम करते हैं आप अपना और परिवार का ध्यान रखिए.’
इससे पहले श्वेता ने अपने भाई के लिए बेघर और गरीब लोगों को खाना खिलाने की मुहीम शुरू की थी. ऐसे में उन्होंने लोगों से भी इस मुहिम का हिस्सा बनने के लिए कहा था. इस बात की जानकारी साझा करते हुए श्वेता ने लिखा था– ‘चलिए हम अपनी तरफ से बेघर और गरीब लोगों का पेट भरने की कोशिश करें. जब हम ऐसा करें तब आंखें बंद करके प्रार्थना करें. प्रार्थना करें कि जल्द सच सामने आ जाए. सुशांत के लिए प्रार्थना और अच्छा करते रहें.’