बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी के समय को एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी हैं और अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. इसी बीच अब एक्ट्रेस ने एक बार फिर से अपना बेबी बम्प दिखाते हुए पोज़ दिया है. जिसकी वजह से वह लाइमलाइट में आ गई हैं.
अनुष्का अपने इस लेटेस्ट फोटो में स्विमिंग पूल में पोज़ देते हुए नजर आ रही हैं. जिसमें उनका बेबी बम्प साफ़ नजर आ रहा है. एक्ट्रेस ने इस दौरान ब्लैक कलर की मोनोक्रोम ड्रेस पहनी हुई है. जिसके साथ उन्होंने अपने बाल खुले रखे हैं और वह पोज़ दे रही हैं. 40 मिनट में अनुष्का के इस फोटो पर 9 लाख 51 हजार लाइक्स आ चुके हैं.
इससे पहले अनुष्का ने बीच के किनारे पोज़ देते हुए एक फोटो शेयर किया था. जिसमें वह अपने बेबी बंप पर हाथ रखकर पोज़ देते हुए नजर आई थीं. इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था – ‘जब आप एक जीवन देने जा रहे होते हो तो इससे ज्यादा वास्तविक और कुछ हो ही नहीं सकता. जब यह आपके नियंत्रण में नहीं है तो वास्तव में क्या है?.’
बता दें विराट कोहली आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ियों और सपॉर्ट स्टाफ के साथ दुबई पहुंच चुके हैं. जहां विराट को सरप्राइज देने के लिए अनुष्का भी पहुंची थीं. जिसके बाद अनुष्का और विराट ने अपने टीम मेंबर्स के साथ मिलकर छोटा सा सेलिब्रेशन किया और साथ ही केक भी काट किया था. जिसके फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.
कुछ दिनों पहले ही अनुष्का और विराट ने अपने घर आने वाली नन्हीं ख़ुशी की जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर की है. अनुष्का ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शेयर किया था. जिसके बाद से इस कपल को सभी ने बधाइयां दी थी. अपने इस फोटो को शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा था- ‘और अब, हम तीन होने वाले हैं. आ रहा है जनवरी 2021 में.’