बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ कुछ समय पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है. जिसमें जाह्नवी के साथ अंगद बेदी भी लीड रोल में नजर आए थे. बता दें फिल्म में इन दोनों ने भाई-बहन का किरदार निभाया था. फ़िल्म में इन दोनों के बीच की बॉन्डिंग काफी अच्छी दिखाई दी थी. जिसके बाद अब एक बार फिर से ये दोनों चर्चा में आए हैं.
दरअसल अंगद बेदी और जाह्नवी कपूर अपने एक डांस वीडियो की वजह से सुर्ख़ियों में आए हैं. ये दोनों सितारे अपने इस वीडियो में बॉलीवुड के नामी एक्टर अनिल कपूर की हिट फिल्म ‘राम लखन’ के पॉपुलर सॉन्ग ‘माई नेम इज लखन’ पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में इन दोनों ने कमाल का डांस किया है. अंगद बेदी जहां पूरे परफेक्शन के साथ डांस कर रहे हैं तो वहीं जाह्नवी स्टेप्स भूल जाती हैं लेकिन वह अपना डांस जरूर पूरा करती हैं. अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए अंगद बेदी ने लिखा है – ‘डांस ऐसे करो जैसे कोई नहीं देख रहा है. अनिल कपूर सर, यह आपके लिए ट्रिब्यूट है. यह हमारी फिल्म गुंजन सक्सेना से जुड़ा रिहर्सल सीन है. जिसमें गुंजन कहती हैं दादा मैं पायलट बनना चाहती हूं.’ इसके साथ ही अंगद ने #dhinakdhindha #rampampam #mondaymotivation और #dance भी लिखा है.
बता दें ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ में जाह्नवी कपूर के साथ पंकज त्रिपाठी, विनीत जैन और मानव विज भी लीड रोल में नजर आए थे. यह फिल्म 12 अगस्त को ओटीटी नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी. लेकिन नेपोटिज्म की वजह से फिल्म को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया था. बता दें सुशांत के जाने के बाद से लगातार नेपोटिज्म की बहस बढ़ रही है. ऐसे में लोग स्टार किड्स की फिल्मों को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं. इसी वजह से जाह्नवी कपूर की यह फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई.