बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने इंडस्ट्री में खुद को साबित करने के लिए खूब मेहनत की है. जिसका नतीजा है कि आज आयुष्मान का नाम बॉलीवुड के नामी और सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले एक्टर्स में शुमार है. लगातार मेहनत की वजह से ही आज आयुष्मान का नाम प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पत्रिका ‘टाइम’ के विश्व के 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया गया है. जिसमें आयुष्मान के साथ भारत के कुल पांच लोगों को जगह मिली है.
इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, अभिनेता आयुष्मान खुराना, लंदन में रहने वाले भारतीय मूल के डॉक्टर रवींद्र गुप्ता और शाहीन बाग आंदोलन से चर्चा में आईं बिल्किस दादी के नाम शामिल हैं. इस सूची में अपना नाम देखकर आयुष्मान की खुशी का ठिकाना नहीं है. एक्टर बहुत ही खुश हैं और उन्होंने अपनी ख़ुशी जाहिर की है.
आयुष्मान खुराना को यह सम्मान हिंदी सिनेमा में एक विशिष्ट तरह के सिनेमा को आगे बढ़ाने के लिए दिया है. जिसमें ऐसे सामाजिक विषयों को शामिल किया जाता है, जिन पर आम तौर पर घरों व समाज में बातें कम होती हैं. आयुष्मान की डेब्यू फिल्म ‘विक्की डोनर’ से ही विश्वस्तर पर उनकी फिल्मों पर गौर करना शुरू कर दिया गया था.
यही वजह है कि इस साल की सौ प्रभावशाली लोगों की सूची में आयुष्मान शामिल का नाम शामिल हुआ है. इस सूची में अपना नाम शामिल किए जाने पर आयुष्मान कहते हैं – ‘यह सम्मान मैं बहुत ही विनम्रता के साथ स्वीकार करता हूं. एक कलाकार के नाते मैंने समाज में सिनेमा के जरिए सकारात्मक परिवर्तन लाने की ही कोशिश की है और यह क्षण मेरे विश्वास और मेरी यात्रा को एक वैधता प्रदान करता है. मैंने हमेशा यही माना है कि सिनेमा में चीजों को बदलने की शक्ति है बशर्ते हम इस पर लोगों और समाज के बीच सही चर्चा शुरू करने वाले उत्प्रेरक का काम कर सकें. मैं यही उम्मीद करता हूं कि मैं फिल्मों में अपने विषयों के चयन के जरिए अपने देश और देशवासियों के कुछ काम आ सका.’