आईपीएल 2020 के 34वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों के बीच मुकाबला खेला गया. चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन में फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, एमएस धोनी, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, कर्ण शर्मा शामिल रहे.
वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम में पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (c), मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी (w), एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, तुषार देशदान, कगिसो रबाडा, एरिक नॉर्टजे को जगह मिली. आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 22 मुकाबले हो चुके हैं. चेन्नई ने 15, जबकि दिल्ली ने 7 में जीत हासिल की थी.
शारजाह में खेले जा रहे मैच में चेन्नई ने 20 ओवर में चार विकेट पर 179 रन बनाए. डू प्लेसी ने 58, अंबाती रायुडू ने नाबाद 45 और शेन वॉटसन ने 36 रन बनाए. चौथे विकेट के लिए रायडू और जडेजा के बीच 21 गेंदों में 50 रन की नाबाद साझेदारी बनी. टॉस जीतने के बाद बल्लेबाज़ी चुनने वाली चेन्नई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर सैम करन तीसरी ही गेंद पर आउट हो गए. तुषार देशपांडे की गेंद पर एनरिक नोर्किया ने उम्दा कैच थामकर उन्हें पेवेलियन भेजा. सैम कुरेन खाता भी नहीं खोल सके. दिल्ली की ओर से नॉर्टजे ने दो विकेट चटकाए और देशपांडे व रबाडा ने एक-एक विकेट लिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही. धोनी के धुरंधर तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर दिल्ली के ओपनर पृथ्वी शॉ को शून्य के स्कोर पर चलता कर दिया. दीपक चाहर की घातक गेंदबाजी के दम पर चेन्नई ने पांचवें ओवर में दिल्ली को दूसरा झटका दिया. अजिंक्य रहाणे 10 गेंदों में एक चौके की मदद से 8 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान श्रेयस अय्यर 23 गेंदों में 1 चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद स्टोइनिस भी 24 रन बनाकर आउट हुए. वहीं दूसरी तरफ गब्बर यानी शिखर धवन ने मोर्चा सम्भाले रखा. शिखर ने ताबड़तोड़ रन बनाते हुए शुरू से मैच के आखिरी तक अपने कदम क्रीज पर जमाए रखे. उन्होंने अपनी पारी में 108 रन की धुआंधार पारी खेली और दिल्ली ने टूर्नामेंट में वापसी करते हुए चेन्नई को पांच विकेट्स से हरा दिया.