बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर का आज जन्मदिन है और इस खास मौके पर उन्हें ढेरों बधाईयां भी मिल रही हैं. बता दें संजय कपूर बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर के चाचा हैं. ऐसे में अर्जुन के चाचा के बर्थडे पर एक्टर की गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा ने भी स्पेशल पोस्ट कर उन्हें बधाई दी है.
बता दें मलाइका ने संजय के साथ एक फोटो शेयर किया है. जो काफी कूल है. इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा मलाइका ने लिखा है – ‘हैप्पी बर्थडे सबसे यंग, गुड लुकिंग और एनरजेटिक कपूर.’
मलाइका के अलावा अर्जुन कपूर ने भी अपने चाचू को बर्थडे विश करते हुए लिखा – ‘हैप्पी बर्थडे चाचू, आप हमेशा ऐसी ही हंसते रहें जैसे इस फोटो में हंस रहे हैं.’
बता दें अर्जुन के अलावा मलाइका उनकी फैमिली के साथ भी काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. मलाइका और अर्जुन लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और साथ ही अक्सर एक साथ स्पॉट भी किए जाते हैं. कुछ दिनों पहले ही दोनों वायरस से इन्फेक्टेड हो गए थे. लेकिन अब दोनों ठीक हैं और हाल ही में साथ में नजर भी आए थे.
मलाइका से शादी करने को लेकर अर्जुन ने कहा था – ‘मैं जब शादी करूंगा तो सबको बताऊंगा. शादी को लेकर अभी कोई प्लानिंग नहीं है और अगर मैं अभी शादी करने का प्लान करता भी हूं, तो वह ऐसे समय में मुमकिन नहीं. हम दोनों ने अभी तक शादी के बारे में सोचा नहीं है. लेकिन जैसे मैं हमेशा कहता आया हूं कि मैं जब शादी करूंगा तो बताऊंगा. हम कुछ भी छुपाएंगे नहीं, बल्कि सभी को बताकर शादी करेंगे.’
इसके अलावा एक फैन ने अर्जुन से पूछा था कि मलाइका बाकी के लोगों में अलग कैसे हैं, उनके लिए. तो इस बात का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा था कि आप जब किसी से प्यार करते हैं तो इस सवाल का जवाब देना इसलिए मुश्किल हो जाता है क्योंकि केवल एक ही चीज उन्हें दूसरों से अलग नहीं करती है. बल्कि, कई सारी बातें करती हैं. मुझे लगता है कि मलाइका मुझे समझती हैं और मेरे साथ वह काफी धीरज रखती हैं. मैं एक ऐसा इंसान हूं जिसके साथ रहना काफी मुश्किल भरा हो सकता है. मैं बिलकुल आराम से नहीं रह पाता हूं. ऐसे में मलाइका का धीरज रखना वह भी मेरे साथ, मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.’