‘बिग बॉस 14’ के कंटेस्टेंट्स ने बहुत कम ही समय में दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है. बता दें शो के सभी कंटेस्टेंट्स काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. सभी अपना-अपना रियल गेम खेलना शुरू कर चुके हैं. इस हफ्ते की शुरुआत में जैस्मिन भसीन को कैप्टन पद के लिए चुना गया. पवित्रा पुनिया को हराकर जैस्मिन ने घर की कैप्टन बनी हैं. कल का दिन जैस्मिन के लिए काफी इमोशनल रहा. दरअसल कल बिग बॉस के घर में एक नए सदस्य की एंट्री हुई. जिन्हें देखकर जैस्मिन अपनी भावनाएं कंट्रोल नहीं कर पाईं.
Aaj ghar mein aaye hain @jasminbhasin ke best friend @AlyGoni. #BB14 #BiggBoss2020 #BiggBoss14 @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/JUFOhSlL1m
— COLORS (@ColorsTV) November 4, 2020
बता दें कल बिग बॉस के घर में जैस्मिन के करीबी दोस्त और टीवी एक्टर अली गोनी की एंट्री हुई. पहले अली और जैस्मिन की फोन पर बात करवाई गई. जिसके बाद अली गोनी घर के अंदर आते हैं. अली को देखकर जैस्मिन की ख़ुशी का ठिकाना ही नहीं रहता और वह नाचने लगते हैं. जिसके कुछ देर बाद वह रोने लगती हैं. जैस्मिन से अली गोनी पूछते हैं – ‘क्यों रो रही है तू…’ जिसके जवाब में जैस्मिन कहती हैं – ‘यह दुनिया मेरे लिए नहीं हैं…’ जैस्मिन को रोता देखकर अली गोनी उन्हें समझाते हैं और कहते हैं – ‘बाहर भी तो हम ही दोनों हैं दुनिया. हमारी दुनिया में कोई नहीं आ पाया है और ना आ पाएगा.’ साथ ही अली कहते हैं – ‘मुझे पहले वाली जैस्मीन चाहिए, सब गेम खेल रहे हैं और तुझे भी अपने लिए फाइट करनी है.’ आख़िरकार जैस्मिन चुप होती हैं और कहती हैं – ‘अब तो सब माइंडब्लोइंग होगा.’
Kya @AlyGoni saabit honge @jasminbhasin ke sabse bade Ally?
Dekhiye unki grand entry aaj raat on #Colors at 10:30 PM.
Catch #BiggBoss14 before TV on @VootSelect. #BiggBoss2020 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/4O9T27QSET— COLORS (@ColorsTV) November 4, 2020
बता दें जैस्मिन और अली एक दूसरे के काफी करीब हैं. ऐसे में अली के घर के आने से गेम किस तरह बदलता है. यह देखना वाकई दिलचस्प होगा. पिछला हफ्ता जैस्मिन के लिए काफी अच्छा रहा है. उन्होंने घर में अच्छा प्रदर्शन भी किया. जैस्मिन ने राहुल वैद्य के साथ अपना झगड़ा खत्म किया और साथ ही साथ एजाज के साथ भी उन्होंने दोबारा दोस्ती की. यही वजह रही कि एजाज ने जैस्मिन के परफॉर्मेंस से खुश होकर उन्हें इस हफ्ते के नॉमिनेशन से भी बचाया.