बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और शाहरुख़ खान के बीच की दोस्ती और अनबन की ख़बरें जगजाहिर हैं. एक समय पर दोनों स्टार्स एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त थे लेकिन दोनों की जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया था कि जब इन दोनों के बीच बातचीत भी बंद हो गई थी. हालांकि अब दोनों के बीच के संबंध पहले जैसे हो चुके हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि आखिर शाहरुख़ और सलमान के बीच दोबारा दोस्ती कब और कैसे हुई?
बता दें सलमान खान की बहन अर्पिता खान की शादी के दौरान ही दोबारा सलमान और शाहरुख़ खान की दोस्ती हुई थी. अर्पिता खान ने 18 नवंबर 2014 को आयुष शर्मा से शादी की थी. इसी दिन सलमान और शाहरुख के बीच की अनबन खत्म हुई थी. अर्पिता की शादी हैदराबाद के ताज फलकनुमा पैलेस में हुई थी. अर्पिता की शादी से पहले शाहरुख खान ने इंटरव्यू के दौरान अर्पिता खान की शादी में शामिल होने को लेकर बड़ी बात बोली थी. इस शादी में शामिल होने को लेकर शाहरुख खान ने कहा था – ‘मैं अर्पिता की शादी में जरूर जाऊंगा. मैं अर्पिता को तबसे जानता हूं जब वह छोटी बच्ची थी.’
आगे शाहरुख खान ने कहा था – ‘मैंने अर्पिता को अपनी गोद में खिलाया है. वह मेरी बहन की तरह है. मुझे उसकी शादी में जाने के लिए निमंत्रण की जरूरत नहीं है. वह मेरे परिवार जैसी हैं और मैं जरूर जाऊंगा.’ हालांकि शाहरुख खान अर्पिता की शादी में नहीं जा पाए थे लेकिन उनकी शादी के संगीत समारोह और रिसेप्शन में किंग खान जरूर शामिल हुए थे. यही नहीं अर्पिता की रिसेप्शन पार्टी में एक्टर ने जमकर डांस भी किया था.
यही नहीं अर्पिता की शादी के एक महीने बाद शाहरुख खान ने सलमान खान के साथ अपनी सुलह को लेकर भी बात की थी. शाहरुख़ खान ने कहा था – ‘अहंकार के साथ नहीं बल्कि अत्यंत विनम्रता के साथ मैं यह कहता हूं कि सलमान और मेरी जिंदगी में कई बार खुशियां आईं और बहुत कम दुःख के पल आए लेकिन एक बात जो मैं आश्वस्त कर सकता हूं कि हम जिंदगी में हमेशा एक-दूसरे के साथ खुशी और निराशा के पल साझा करने के लिए तैयार रहेंगे.’
अर्पिता की शादी के दिन के बाद से शाहरुख़ खान और सलमान खान की दोस्ती दोबारा कायम हुई.