बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर अपनी पत्नी सुनीता कपूर से बहुत प्यार करते हैं. यह बात वह अक्सर सभी के सामने शेयर करते ही रहते हैं. यही नहीं अनिल कपूर अक्सर सोशल मीडिया के जरिए भी सुनीता के लिए अपने प्यार का इजहार करते ही रहते हैं. इसी बीच अब एक बार फिर से अनिल कपूर ने अपनी पत्नी के साथ बिताए समय को याद किया है. जिसकी वजह से वह लाइमलाइट में आ गए हैं.
दरअसल अनिल कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी पत्नी सुनीता के साथ के 2 फोटोज शेयर किए हैं. जिनमें से एक फोटो उस समय का है जब सुनीता प्रेग्नेंट थीं और एक फोटो इन दिनों का है. अपने इन फोटोज को शेयर करते हुए अनिल ने लिखा है- ‘मुझे लगता है तुम इसे हमारा बेबीमून कहोगी, सही कहा न सुनीता? यह फोटो तब ली थी जब मैं लंदन में फिल्म ‘लम्हे’ की शूटिंग कर रहा था. हर्षवर्धन तुम भी तब थे और इस दुनिया में आने के लिए तैयार हो रहे थे.’
अनिल कपूर का यह पोस्ट देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. अपनी और सुनीता की लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि – ‘मेरे एक दोस्त ने सुनीता का नंबर दिया था. मैंने सुनीता को कॉल किया और उस वक्त मैं उसकी आवाज पर फिदा हो गया था. उस समय मैंने खुद से कहा, क्या आवाज है यार, क्या इंग्लिश बोलती है.’
जिसके बाद इन दोनों की मुलाकात राज कपूर के घर पर हुई और इस मीटिंग के बाद से दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई. सुनीता को पहली बार देखने के बाद ही अनिल कपूर उनसे काफी इम्प्रेस हो गए थे. जिसके बाद अनिल ने सुनीता को अपने टूटे दिल की कहानी भी सुनाई थी. अनिल कपूर ने बताया था कि- ‘वह तभी सुनीता से शादी करना चाहते थे जब उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी हो जाती क्योंकि वह सुनीता के लिए घर और कुक चाहते थे. दरअसल सुनीता ने अनिल से पहले ही कह दिया था कि वह खाना नहीं बनाएंगी.’
बता दें अनिल की पहली फिल्म ‘मेरी जंग’ रिलीज होने के बाद दोनों ने जल्द ही शादी कर ली. अनिल ने इस बारे में बात करते हुए कहा था – ‘मुझे लगा कि अब तो घर भी होगा, किचन भी होगा और कुक भी होगा तो कोई दिक्कत नहीं है. मैंने सुनीता को फोन किया और कहा कि हम कल शादी करने वाले हैं। या तो कल या फिर कभी नहीं और फिर हमने अगले दिन शादी कर ली. शादी के बाद मैं 3 दिन के शूट के लिए चला गया तो सुनीता मेरे बिना हनीमून पर चली गई थीं.’