टीवी एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी के समय को एन्जॉय कर रही हैं. सोशल मीडिया के जरिए ही अनिता ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर अपने फैंस के साथ साझा की थी. जिसके बाद से अनिता लगातार सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ अपने फोटोज शेयर करती रहती हैं. इसी बीच अब अनिता एक बार फिर से अपने एक वीडियो की वजह से चर्चा में आ गई हैं. जो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिए साझा किया है. इस वीडियो में अनिता अपने पति के साथ नज़र आ रही हैं. अनिता का वीडियो काफी फनी है.
अपने इस वीडियो में अनिता कहती हैं कि ‘बिगनी शूट’ करा सकती हूं. अनिता की यह बात सुनकर उनके पति रोहित पूछते हैं – ‘कौन-सा शूट. जिसके बाद अनिता बार-बार कहती हैं- ‘बिगनी शूट’. अनिता के इस वीडियो पर उनके इंडस्ट्री फेंड्स और उनके फैन्स तक अपना रिएक्शन दे रहे हैं. टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने कमेंट करते हुए लिखा – ‘लवली’. उनके अलावा उर्वशी ढोलकिया ने लिखा – ‘तुम दोनों बहुत क्यूट हो यार.’ आगे सारा खान ने लिखा – ‘क्यूटी’
ऐसे ही कई कमेंट्स अनिता के इस पोस्ट पर आ रहे हैं. देखते ही देखते अनिता का यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और सभी अनिता और रोहित के इस फनी अंदाज की तारीफ़ कर रहे हैं. बता दें अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर करने के बाद अनिता ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बात की थी. जब अनिता से पूछा गया कि आपको और रोहित को कैसे लगा कि ये परफेक्ट टाइम है पैरेंट्स बनने का? जिसके जवाब में अनिता ने कहा था- ‘सच कहूं तो हम इसके प्लान कर ही रहे थे. हमें इस साल की शुरुआत से ही पता था कि 2020 ही सही समय है और मुझे लगता है कि ये सब सही समय पर हुआ. भगवान ने सब बहुत ही खूबसूरती से प्लान किया.’
अनिता को एकता कपूर की दिवाली पार्टी में भी देखा गया था. जहां वह अपने पति रोहित रेड्डी के साथ पहुंची थीं.