‘बिग बॉस 14’ के कंटेस्टेंट और सिंगर राहुल वैद्य शो में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. शो में राहुल काफी अच्छा गेम तो खेल ही रहे हैं और इसी के साथ-साथ राहुल अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से लाइमलाइट में बने हैं. राहुल ने शो के दौरान ही अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार को प्रपोज किया था. जिसके बाद से उन्होंने अच्छी खासी लाइमलाइट भी बटोरी है. राहुल ने शो में दिशा को शादी के लिए ही प्रपोज किया था.
जिसके बाद अब दिशा ने राहुल के प्रपोजल का जवाब भी दिया है. दिशा ने सोशल मीडिया के जरिए राहुल के प्रपोजल का जवाब दिया है. दिशा ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए एक ट्वीट किया और लिखा – ‘मैंने अपना जवाब भेज दिया है.’ इसके साथ ही दिशा ने हंसने वाली स्माइली के साथ लिखा था – ‘हे भगवान’.
मैंने अपना जवाब भेज दिया है ..
— Disha Parmar (@disha11parmar) November 21, 2020
हालांकि दिशा ने अपने ट्वीट्स में किसी का भी नाम नहीं लिखा है. हालांकि सभी यही अंदाजा लगा रहे हैं कि दिशा ने यह ट्वीट राहुल के लिए लिखा है. गौरतलब है कि शो के दौरान राहुल ने फ़िल्मी स्टाइल में घुटने के बल बैठकर दिशा को प्रपोज किया था. राहुल ने कहा था – ‘मेरी जिंदगी में एक लड़की है, उसका नाम है दिशा परमार. मैं इससे पहले इतना नर्वस कभी न हुआ. मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि मुझे इतना वक्त क्यों लगा ये कहने के लिए कि विल यू मैरी मी(क्या तुम मुझसे शादी करोगी?) मैं तुम्हारे जवाब का इंतजार करूंगा.’
बता दें राहुल और दिशा के करीब दो सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इन दोनों की मुलाकात कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई थी. जिसके बाद से दोनों एक दूसरे के करीब आ गए. यही नहीं दिशा साल 2019 में आई राहुल की एक एलबम ‘याद तेरी’ में भी नजर आ चुकी हैं. दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ के फोटोज भी शेयर करते रहते हैं.