बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट गौहर खान अगले महीने अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार के साथ निकाह करने वाली हैं. पहले तो गौहर ने अपने और जैद के रिलेशनशिप की ख़बरों पर चुप्पी साधे रखी लेकिन अब दोनों सोशल मीडिया के जरिए अपन रिश्ते को स्वीकार कर चुके हैं. जिसके बाद से दोनों लगातार लाइमलाइट में बने हैं. इसी बीच अब गौहर और जैद अपने एक वीडियो की वजह से एक बार फिर से चर्चा में आए हैं. जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
बता दें गौहर और जैद का जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें गौहर अपने मंगेतर जैद के साथ पंजा लड़ाते हुए नजर आ रही हैं. लेकिन एक्ट्रेस जैद से हार जाती हैं और हारने के बाद वह जैद को डांटती भी हैं. जिसके बाद एक बार फिर से दोनों का मुकाबला शुरू होता है. वीडियो में जब गौहर हारने लगती हैं तो वह जैद को डांटते हुए कहती हैं- ‘बेबी तुम यहां पर क्यूं आ गए.’ जिसके बाद मुकाबला दोबारा शुरू होता है और दूसरे मुकाबले में गौहर जीत जाती हैं. गौहर की जीत पर जैद कहते हैं – ‘पर मैं तो खेला ही नहीं.’
गौहर खान और जैद दरबार का यह क्यूट वीडियो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है और सभी इस वीडियो में इन दोनों की बॉन्डिंग की तारीफ़ भी कर रहे हैं. गौहर और जैद के करीबी सूत्रों से यह जानकारी भी सामने आई है कि ये दोनों अगले महीने ही निकाह करने वाले हैं. इनके निकाह की तारीख 25 दिसंबर 2020 तय की गई है. बात करें शादी के वेन्यू की तो मुंबई के आईटीसी मराठा में गौहर और जैद एक-दूसरे के साथ निकाह करने वाले हैं. रिपोर्ट्स की माने तो पुणे के एतिहासिक किलों में शामिल जाधवगढ़ होटल में दोनों प्रीवेडिंग शूट भी करने करवाने वाले हैं. साथ ही 22 दिसंबर से शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी.
बता दें शादी के फंक्शन्स में सिर्फ परिवार वाले और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल होंगे.