बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपने बेटे तैमूर को कुछ न कुछ एक्टिविटीज करवाती ही रहती हैं. साथ ही साथ तैमूर के फोटोज भी शेयर करती रहती हैं. इसी बीच अब एक बार फिर से करीना अपने बेटे के साथ क्रिएटिविटी करते हुए नजर आई हैं. जिसके फोटोज उन्होंने खुद ही शेयर किए हैं. बता दें करीना कपूर खान बेटे तैमूर और सैफ के साथ धर्मशाला पहुंची थीं. जिसके बाद अब वह मुंबई वापस आ चुकी हैं.
दरअसल इस बार करीना ने बेटे तैमूर के साथ मिलकर चाक पर बर्तन बनाए. जिसके फोटोज करीना ने शेयर किए हैं. अपने पोस्ट को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा है – ‘पोट, पोट, पोट, लिटिल मैन के साथ पोट्री. धरमकोट स्टूडियो, कितना अच्छा स्टफ है.’
बता दें करीना कपूर खान दूसरी बार मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस अपने प्रेग्नेंसी समय को एन्जॉय कर रही हैं. बता दें करीना अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग दिल्ली गई थीं. जहां उनके साथ साथ सैफ और तैमूर भी पहुंचे रहे. शूटिंग के साथ ही करीना ने सैफ और तैमूर के साथ पटौदी पैलेस में भी टाइम बिताया.
गौरतलब है कि करीना अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया के जरिए एक फोटो शेयर करते हुए दी थी. जिसमें करीना अपने को स्टार आमिर खान के साथ नजर आ रही थीं. इस फोटो में करीना, आमिर के साथ खेतों में बैठी हुई नजर आ रही थीं. फिल्म अगले साल रिलीज होगी.
बात करें वर्कप्लेस की तो करीना आखिरी बार साल 2019 में आई फिल्म ‘गुड न्यूज़’ में नज़र आई थीं. जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ लीड रोल में नजर आए थे. जिसके बाद एक्ट्रेस ‘अंग्रेज़ी मीडियम’ फिल्म में भी नजर आईं लेकिन इस फिल्म में करीना का रोल ज्यादा बड़ा नहीं था.