‘केदारनाथ’ एक्ट्रेस सारा अली खान ने अनलॉक के बाद शूटिंग सेट पर वापसी कर ली है. बता दें सारा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में सारा के साथ साउथ सुपरस्टार धनुष और अक्षय कुमार भी नजर आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग लॉकडाउन के पहले शुरू तो हो चुकी थी लेकिन अब अनलॉक के बाद दोबारा फिल्म की शूटिंग शुरू की जा चुकी है.
हाल ही में फिल्म के सेट से कुछ फोटोज सामने आए हैं. जिसमे सारा का एक अलग ही अंदाज दर्शकों को देखने को मिला है. अपने लेटेस्ट फोटोज में सारा क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रही हैं. सारा एक चर्चा में आने की खास वजह तो यह भी है कि सारा लहंगा पहनकर शूटिंग सेट पर क्रिकेट का लुत्फ़ उठा रही हैं.
सारा का यह मस्तीभरा अंदाज सभी को पसंद आ रहा है और सभी उनकी तारीफ़ कर रहे हैं. इस दौरान सारा ने लहंगा भी पहना हुआ है. जो उन पर काफी अच्छा लग रहा है. साथ ही सुरक्षा की दृष्टि ने सारा ने मास्क भी लगाया हुआ है.
अपने ऑरेंज लहंगे के ऊपर सारा ने व्हाइट कोट भी पहना हुआ है. सारा के फोटोज और वीडियोज दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. सामने आए एक एक वीडियो में सारा कहती हैं कि ऐसे कौन बॉल कराता है.
सामने आए कुछ फोटोज में सारा धूप का आनंद भी उठाते हुए नजर आ रही हैं. सारा ने अपने लहंगे के साथ मैचिंग ज्वेलरी भी पहनी हुई है.
बता दें लॉकडाउन से पहले सारा अपनी इसी फिल्म की शूटिंग के लिए बनारस पहुंची थीं. तब उन्होंने गंगा आरती का भी लाभ उठाया जिसके फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए थे.
इस फिल्म को आनंद एल राय डायरेक्ट करने जा रहे हैं और इस फिल्म के बारे में बात करते हुए आनंद ने कहा था- ‘ये फिल्म एक तरह से ए आर रहमान की म्यूजिकल फिल्म की तरह पेश की जाएगी और इस फिल्म का संगीत रहमान के दिल के काफी करीब है. फिल्म में धनुष और सारा अली खान की जोड़ी को भी वह बड़े पर्दे पर ताजगी की अगली पहचान बताने से नहीं चूकते.’