‘दबंग’ एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा लंबे समय से कोई हिट फिल्म देने में कामयाब नहीं हो पाई हैं. ना ही एक्ट्रेस की कोई अपकमिंग फिल्म की जानकारी सामने आई है. इसी बीच अब एक्ट्रेस फ्री टाइम में वेकेशन एन्जॉय करने निकल पड़ी हैं. जी हां, सोनाक्षी सिन्हा भी सेलेब्स के फेवरेट वेकेशन स्पॉट मालदीव पहुंची हैं.
सोनाक्षी ने अपने वेकेशन फोटोज खुद ही फैंस के साथ साझा किए हैं. जो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गए हैं. अपने इन फोटोज में सोनाक्षी का ग्लैमरस लुक खास तौर पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
एक्ट्रेस ने अपने फोटोज शेयर करते हुए खुद को आईलैंड गर्ल बताया है. सोनाक्षी अब पहले से भी स्लिम हो गई हैं. अक्सर एक्ट्रेस अपने वजन की वजह से यूजर्स के निशाने पर आती रहती थीं. लेकिन एक्ट्रेस ने खुद का वजन कम कर सभी का मुंह बंद कर दिया था.
बात करें वर्कप्लेस की तो सोनाक्षी अपने गाने ‘जरूरत’ की वजह से भी सुर्ख़ियों में आई थीं. जिसमें उनके साथ उनके पिता और एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा भी थे. इस गाने के जरिए पहली बार शत्रुघ्न सिन्हा और सोनाक्षी सिन्हा साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए थे.
सोनाक्षी ने साल 2010 में आई फिल्म ‘दबंग’ से सोनाक्षी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. सोनाक्षी को आखिरी बार ‘दबंग 3’ फिल्म में देखा गया था. जिसमें उनके साथ सलमान खान लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म को लेकर काफी बज़ बना हुआ था लेकिन फिल्म को दर्शकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया था. रिपोर्ट्स की माने तो सोनाक्षी सिन्हा ‘भुज’ फिल्म में नजर आने वाली हैं. सोनाक्षी की यह फिल्म एक वॉर एक्शन फिल्म है. जिसमें वह सुंदरबेन जेठा मधारपर्या के रोल में नजर आने वाली हैं.