बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन अपने काम के लिए हमेशा रेडी रहते हैं. इस उम्र में आकर भी एक्टर का शेडयूल काफी बिजी रहता है. फिलहाल अमिताभ बच्चन अपने क्विज गेम शो ‘केबीसी 12’ की शूटिंग कर रहे हैं. जिसके बाद अब एक्टर ने अपने एक और प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू की है. इस प्रोजेक्ट से जुड़ी खास बात तो यह है कि इस दौरान बिग बी अकेले नहीं बल्कि अपनी फैमिली के साथ एक प्रोजेक्ट के लिए शूटिंग कर रहे हैं.
शूटिंग सेट से अमिताभ बच्चन ने एक फोटो शेयर किया है जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. अपने इस फोटो को शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा है- ‘परिवार काम पर है’.
इस कैप्शन को पढ़ने के बाद यही कहा जा सकता है कि बच्चन परिवार किसी प्रोजेक्ट में साथ नजर आने वाला है. इस फोटो में जया बच्चन और श्वेता बच्चन भी नजर आ रहे हैं और सुरक्षा की दृष्टि ने तीनों ने मास्क भी लगाया है. इस फोटो को बिग बी ने चुपके से क्लिक किया है. एक्टर ने गोल्डन शेरवानी पहनी हुई है और साथ ही सिर पर पगड़ी भी बांधी हुई है. वहीं, श्वेता बच्चन और जया बच्चन भी शादी के लिए तैयार हुए नजर आ रहे हैं. जया और श्वेता ट्रेडिशनल कपड़े और ज्वेलरी पहले हुए नजर आ रहे हैं. जिसे देखकर उम्मीद की जा रही है कि यह किसी ज्वेलरी ऐड का शूट हो सकता है.
बात करें अमिताभ के वर्कप्लेस की तो वह ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘झुंड’, ‘चेहरे’ और ‘गुलाबो-सिताबो’ जैसी कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. ‘ब्रम्हास्त्र’ फिल्म की शूटिंग तो पूरी की जा चुकी है. जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, मौनी रॉय और नागार्जुन जैसे सितारे नजर आने वाले हैं. आखिरी बार बिग बी ‘गुलाबो सिताबो’ फिल्म में नजर आए थे. इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियोज पर रिलीज किया गया था. जिसमें उनके साथ आयुष्मान खुराना लीड रोल में नजर आए थे.