बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद की है. जिसके बाद से ही लोग उन्हें अपना मसीहा मानने लगे हैं. बता दें अनलॉक के बाद भी सोनू सूद लगातार लोगों की मदद करने में लगे हैं. जिन लोगों ने सोनू सूद से मदद ली है. वह अलग-अलग तरह से सोनू सूद को धन्यवाद दे रहे हैं. कोई अपनी दुकान का नाम सोनू सूद के नाम पर रख रहे हैं तो वहीं कुछ लोग अपने बच्चों तक के नाम एक्टर के नाम पर रख रहे हैं. इसी बीच अब सोनू सूद के एक फैन ने एक्टर से मिलने का मन बनाया और साधन ना होने की वजह से यह शख्स बिहार से साइकिल पर बैठकर एक्टर से मिलने के लिए मुंबई की और निकल पड़ा.
इस फैन ने बताया कि सोनू सूद ने लॉकडाउन के समय में जिस तरह से लोगों की मदद की है वह उसके लिए उन्हें धन्यवाद कहना चाहते हैं. अपने इस फैन के बारे में जब सोनू सूद को जानकारी मिली तो वह इमोशनल हो गए और उन्होंने कहा- ‘वह बेगूसराय से मुंबई के लिए साइकल पर बैठकर निकले हैं. मैं उन्हें ट्रैक कर रहा हूं. इस समय वह वाराणसी में हैं. मैं उनसे अपील करता हूं कि वह पूरे रास्ते साइकल न चलाएं. फ्लाइट लेकर वाराणसी से मुंबई पहुंच जाएं. मैं उन्हें मुंबई से बिहार फ्लाइट से भेज दूंगा.’
बिहारी बाबू आप हमारे मेहमान रहेंगे।
साइकल से क्यों फ़्लाइट से बुलाते हैं आपको।
वापिस अपनी साइकल के साथ फ़्लाइट में जाएँगे। https://t.co/nEGI8V4YAd— sonu sood (@SonuSood) November 22, 2020
बता दें सोनू सूद सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से कनेक्टेड रहते रहते थे. जिन भी लोगों को मदद की जरुरत होती थी वह ट्विटर के जरिए सोनू सूद से मदद मांगते थे और फिर एक्टर की टीम जल्द से जल्द उनकी मदद करती थी. बता दें ट्विटर पर काफी एक्टिव रहने की वजह से महामारी के दौर में सबसे ज्यादा ट्विटर यूज करने के मामले में सोनू सूद का नाम सामने आया है. इस मामले में सोनू सूद शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे स्टार्स को ट्विटर एंगेजमेंट में पीछे छोड़ चुके हैं. यह जानकारी सोशल मीडिया एनालिटिक्स फर्म ने ट्वीटर के जरिए दी है. यह रिपोर्ट अक्टूबर के विश्लेषण में सामने आई है. जिसमें सोनू चौथे स्थान पर हैं.