बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान ने कुछ दिनों पहले ही इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला लिया था. जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट लिखकर दी थी. एक्ट्रेस के इंडस्ट्री छोड़ने के फैसले से लोग काफी हैरान थे लेकिन जब सना खान ने अपनी शादी के फोटोज शेयर किए तो यह जानकर भी सभी हैरान रह गए थे. बता दें सना खान ने गुजरात के मौलाना मुफ्ती अनस सैयद के साथ निकाह किया है. शादी की जानकारी साझा करने के साथ ही सना ने अपने वलीमे के फोटोज भी शेयर किए थे. जो सोशल साइट्स पर वायरल भी हुए थे.
जिसके बाद अब सना ने अपने फैंस के साथ अपनी मेहंदी सेरेमनी के फोटोज भी शेयर किए हैं. जो देखते ही देखते इंटरनेट पर धमाल मचा रहे हैं. अपनी मेहंदी सेरेमनी में सना बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस दौरान सना ने ट्रेडिशनल ड्रेस पहना हुआ है. जो उन पर काफी फब रहा है.
अपने इन फोटोज को शेयर करने के साथ ही उन्होंने अपनी मेहंदी भी दिखाई है. जो काफी सुंदर लग रही है. बात करें सना के लुक की तो सना ने ऑरेंज सूट पहना हुआ है और इसके साथ उन्होंने पिंक दुपट्टा ओढ़ा हुआ है. जो उन पर बहुत ही सुंदर लग रहा है.
सना के इन फोटोज पर कुछ ही घंटों में ढेरों लाइक्स आ रहे हैं. बीते दिन ही मौलाना मुफ्ती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक पोस्ट लिखा था. जिसमें उन्होंने लिखा था – ‘और तुम अपने रब की कौन-कौन सी नैमतों को झुठलाओगे. शुक्रिया मेरी लाइफ में आने के लिए और एक खूबसूरत जर्नी बनाने के लिए. थैंक्यू आपके प्यार और सपोर्ट के लिए.’
बता दें सना ने निकाह के बाद अपना नाम सना खान से बदलकर सैयद सना खान कर लिया है. सना की शादी के बाद उनके ब्राइडल लुक के फोटोज भी इंटरनेट पर वायरल हो चुके हैं. अपनी शादी के दिन सना ने लाल लहंगा और हैवी ट्रेडिशनल ज्वेलरी भी पहनी थीं. जिसमें वह काफी अच्छी लग रही थीं. बताया जा रहा है कि सना और अनस ने 20 नवम्बर को शादी की थी. सना ने इंस्टाग्राम पर अपने शौहर के साथ का फोटो शेयर किया था. फोटो में अनस सफेद शेरवानी पहने हुए थे. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था – ‘अल्लाह के लिए एक-दूसरे से प्यार किया, अल्लाह के लिए शादी कर ली, इस दुनिया में अल्लाह हमें साथ रखें और जन्नत में दोबारा मिलाए.’