‘बिग बॉस 13’ के विनर सिद्धार्थ शुक्ला और शो की कंटेस्टेंट शहनाज गिल की नजदीकियां शो के दौरान बढ़ी थीं. इन दोनों को दर्शकों का काफी प्यार भी मिला था और साथ ही साथ फैंस ने इन्हें ‘सिडनाज़’ कपल नेम तक दे दिया था. शो के बाद दोनों साथ तो नजर आए रहे हैं लेकिन दोनों ने एक दूसरे को अपना अच्छा दोस्त ही बताया. शो के बाद ये दोनों ‘भूला दूंगा’ म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था. इस गाने की सक्सेस के बाद दोनों ने अपने नए गाने ‘शोना शोना’ की घोषणा की और अब यह गाना रिलीज भी किया जा चुका है.
गाने की रिलीज के बाद से ही यह सोशल मीडिया पर छा गया है. रिलीज होने के कुछ ही घंटों में यह गाना यू-ट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. गाने का वीडियो भी शानदार है. जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी सभी का दिल जीत रही है. इस गाने को टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज देकर और भी खूबसूरत बनाया है.
‘शोना शोना’ गाने में सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल के आगे पीछे घूमते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में इन दोनों के बीच की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है. खास तौर पर दर्शक इनकी जोड़ी की तारीफ़ कर रहे हैं. गाने के रिलीज होने के कुछ ही घंटे में इसे 4 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
बता दें जब से गाने का पोस्टर लॉन्च किया गया था. तभी से इस गाने को लेकर दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ गया था. इस गाने को देसी म्यूजिक फैक्ट्री ने रिलीज किया है. इस गाने के लीरिक्स के साथ-साथ गाने के म्यूजिक भी टोनी कक्कड़ ने दिए हैं. गाने की शूटिंग के लिए दोनों रवाना हुए थे. तब भी इन दोनों को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था.