बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर अपनी मां मोना कपूर के काफी क्लोज थे. एक्टर की मां अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन अक्सर अर्जुन सोशल मीडिया के जरिए अपनी मां को याद करते हुए थ्रोबैक फोटोज शेयर करते ही रहते हैं. इसी बीच अब एक बार फिर से अर्जुन अपनी मां मोना कपूर को याद कर इमोशनल हो गए हैं. एक्टर ने अपनी मां के प्यार, दुलार, करुणा और शांति से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया है. जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
अपनी मां के संघर्ष को याद करते हुए अर्जुन कपूर ने जापानी फिलॉस्फर ‘डेसाकू इकेदा’ की एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें उन्होंने मां के प्यार की पवित्रता और मूल्य के बारे में बताया है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए अर्जुन ने कैप्शन में लिखा है – ‘जिंदगी की सच्चाई, मां का प्यार, करुणा और शांति.’
इस पोस्ट में लिखा है – ‘अपनी मां द्वारा किए गए प्यार को कभी मत भूलना. उन चीजों को भी नहीं जो उन्होंने आपके लिए की हैं. मैं अब समझ चुका हूं कि जो लोग अपने दिमाग में मां की प्यारी-सी तस्वीर रखते हैं, वे कहीं नहीं जाते. हम सभी खुशी और शांति के मार्ग पर सब साथ चलेंगे.’
बता दें मोना कपूर को इस दुनिया से गए 8 साल से ज्यादा का समय हो चुका है. अर्जुन के इस लेटेस्ट पोस्ट पर यूजर्स के ढेरों रिएक्शंस भी आ रहे हैं. अर्जुन कपूर के फैन्स और बॉलीवुड सेलेब्स इस पोस्ट पर कमेंट भी कर रहे हैं. आयुष्मान खुराना ने कमेंट के जरिए एक हाथ जोड़ने वाली इमोजी शेयर की है और एक्टर की पत्नी ताहिरा कश्यप ने दिल वाला इमोजी शेयर किया है.
बता दें अर्जुन कपूर फ़िलहाल हिमाचल प्रदेश में हैं. यहां वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूत पुलिस’ की शूटिंग में बिजी हैं. यह फिल्म एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है. जिसे पवन कृपलानी निर्देशित कर रहे हैं. इस फिल्म में अर्जुन के साथ यामी गौतम, सैफ अली खान और जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में नजर आने वाले हैं.