बॉलीवुड में सितारे अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से अक्सर लाइमलाइट में बने रहते हैं. बता दें कभी किसी स्टार का अफेयर लाइमलाइट का हिस्सा बनता है तो कभी उनका रिश्ता टूटना. इंडस्ट्री में इन दिनों आमिर खान के भांजे इमरान खान अपने और अपनी पत्नी अवंतिका मलिक के बिगड़ते रिश्तों की वजह से चर्चा में बने हैं. बता दें इन दोनों की लेकर यह खबर सामने आ रही है कि इन दोनों ने अपनी शादी खत्म करने का फैसला कर लिया है. हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन कहा जा रहा है कि दोनों काफी समय से अलग रह रहे हैं.
इसी बीच अब अवंतिका ने एक पोस्ट अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. जो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद सभी का यही मानना है कि यह पोस्ट उन्होंने अपने और इरफ़ान के बीच बिगड़ते रिश्ते के लिए लिखी है. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अवंतिका ने लिखा है – ‘मैं हील कर रही हूं. स्मोकिंग-ड्रिंकिंग में डूबने के बजाए, खाने-सोने और परेशान होने के बजाए और परिस्थिति से भागने के बजाए उसका सामना कीजिए. हीलिंग फीलिंग से ही संभव है.’
अपने इस पोस्ट से पहले अवंतिका ने शादी और तलाक से जुड़ा एक पोस्ट भी साझा किया था. जिसमें अवंतिका ने लिखा था – ‘शादी कठिन है, तलाक कठिन है, आप अपना कठिन रास्ता चुनिए. मोटापा कठिन है. फिट बने रहना भी कठिन है. आप अपना कठिन रास्ता चुनिए. कर्ज से लदे रहना कठिन है.’
आगे अवंतिका के पोस्ट में लिखा था – ‘कर्ज से लदे रहना कठिन है. फाइनेंशियली मजबूत रहना कठिन है. आप अपना कठिन रास्ता चुनिए. कम्युनिकेशन रखना कठिन है. कम्युनिकेशन ना रखना कठिन है. आप अपना कठिन रास्ता चुनिए. जिंदगी कभी आसान नहीं है. यह हमेशा कठिन है. लेकिन हमें अपना कठिन रास्ता चुनना है. समझदारी से चुनाव करें.’