बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी कुछ दिनों पहले ही मालदीव से वेकेशन एन्जॉय कर लौटी हैं. बता दें दिशा अपने बॉयफ्रेंड और एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ वेकेशन एन्जॉय करने पहुंची थीं. जहां से दोनों ने कुछ फोटोज भी अपने फैंस के साथ साझा किए हैं. बता दें दिशा पाटनी लगातार अपने ग्लैमरस फोटोज की वजह से लगातार लाइमलाइट बटोर रही हैं. जिसकी वजह से उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी हैं.
इसी बीच अब दिशा ने एक और फोटो अपने फैंस के साथ साझा किया है जो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया है. एक्ट्रेस अपने इस खूबसूरत फोटो में व्हाइट कलर की ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं. जिसे उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं और साथ ही साथ ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं.
दिशा के इस फोटो पर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा ने भी कमेंट किया और लिखा ‘क्यूटी’.
दिशा के इस फोटो पर यूजर्स के लाखों लाइक्स आ चुके हैं. बता दें दिशा और कृष्णा एक दूसरे के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. दोनों एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते हैं और साथ ही साथ एक-दूसरे के फोटोज पर कमेंट भी करते रहते हैं.
बता दें मुंबई आने के बाद दिशा ने काम करना भी शुरू कर दिया है. दिशा को मुंबई वापस आने के बाद एक डबिंग स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया था. जिसके बाद से उनके फोटोज भी इंटरनेट पर वायरल हुए थे. इस दौरान दिशा को ब्लैक जैकेट और ब्लैक शॉर्ट्स में देखा गया था. दिशा का यह सिंपल लुक सभी को पसंद भी आया था.
बात करें वर्कप्लेस की तो दिशा को आखिरी बार ‘मलंग’ फिल्म में देखा गया था. जिसमें उन्होंने अपने बेबाक अवतार और किरदार के साथ दर्शकों का खूब दिल जीता था. गौरतलब है कि दिशा अपनी फिटनेस को लेकर भी जानी जाती हैं. दिशा की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह सलमान के साथ अपकमिंग फिल्म ‘राधे’ में नजर आने वाली हैं. फिल्म के बचे हुए हिस्से ही शूटिंग लॉकडाउन खत्म होने के बाद पूरी की जा चुकी है.