माहमारी के आने के बाद से सभी की जिंदगी में काफी उलट-पुलट हो गई है. अनलॉक के बाद अब सभी इवेंट्स तो आयोजित कर सकते हैं लेकिन इसमें सरकारी गाइडलाइन्स का पालन करना जरूरी है. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे छोटे लेवल पर अपनी शादी का आयोजन कर रहे हैं तो कुछ सितारों ने अपनी शादी को अगले साल पर ही टाल दिया है. इसी बीच अब एक और स्टार के शादी करने की खबर सामने आ रही है. आपको बता दें जल्द ही मिर्जापुर फेम प्रियांशु पेनयुली शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
बता दें एक्टर अपनी गर्लफ्रेंड वंदना जोशी के साथ सात फेरे लेने वाले हैं. रिपोर्ट्स की माने तो दोनों कल शादी एक बंधन में बंधने वाले हैं और इससे पहले शादी की रस्में भी हो चुकी हैं. जिसके फोटोज भी इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं.
बता दें इस शादी में सिर्फ 50 लोगों को ही इनवाइट किया गया है. प्रियांशु और वंदना देहरादून में शादी करने वाले हैं. शादी के बाद दोनों दिसंबर में मुंबई में एक शानदार रिस्पेशन देने वाले हैं. पहले कपल दिल्ली में भी रिस्पेशन देने की तैयारी के रहे थे लेकिन वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से उन्होंने अपना प्लान बदल दिया.
प्रियांशु ने अपनी शादी को लेकर बात की और साथ ही जानकारी देते हुए कहा- ‘हम सोच रहे थे कि साल को क्यों ना अच्छे अंदाज में अंत किया जाए. शादी में 25 लोग मेरी तरफ से होंगे और 25 लड़की वालों की तरफ से होंगे.’
बात करें वंदना जोशी की तो वह भी एक्ट्रेस कम डांसर हैं. इन दोनों को कुछ शॉर्ट फिल्मों में साथ काम करते हुए देखा गया है. यही नहीं वंदना टीवी की नामी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अब तक ‘दिल से दिया वचन’, ‘सपनों के भवर में’ जैसे सीरियल में काम किया है. एक्टिंग डेब्यू के बाद वंदना को फेवरेट बहू का एक अवॉर्ड भी मिला था.
बात करें प्रियांशु की तो उन्हें मिर्जापुर के अलावा हॉलीवुड फिल्म ‘एक्सट्रैक्शन’ में भी देखा गया है. हालांकि इस फिल्म में उनका रोल छोटा था. फिलहाल वह ‘रश्मि रॉकेट’ फिल्म में काम कर रहे हैं.