बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और बॉलीवुड एक्ट्रेस पत्रलेखा अपने अफेयर की ख़बरों की वजह से लगातार चर्चा में बने रहते हैं. दोनों को अक्सर एक साथ देखा जाता है. जिसके बाद से इन दोनों के फोटोज भी वायरल होने लगते हैं. साथ ही दोनों टाइम मिलते ही वेकेशन एन्जॉय करने निकल पड़ते हैं. इसी बीच अब यह कपल अपने लेटेस्ट फोटो की वजह से चर्चा में आया है. जो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया है.
दरअसल राजकुमार राव ने गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ का एक फोटो शेयर किया है. जिसमें दोनों एक साथ बहुत ही अच्छे लग रहे हैं. इस फोटो में दोनों एक दूसरे को निहारते हुए नजर आ रहे हैं. जिस वजह से यह फोटो उनके फैंस को खास तौर पर पसंद आ रहा है. फैन्स इस फोटो पर कमेंट करते हुए दोनों को सच्चा प्यार बता रहे हैं. राजकुमार ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है – ‘स्वीट नथिंग.’ इसके साथ ही उन्होंने एक स्वीट इमोजी भी बनाया है. अपने इस पोस्ट में राजकुमार राव ने गर्लफ्रेंड पत्रलेखा को भी टैग किया है.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा – ‘आप दोनों को लंबे वक्त से हैगआउट करता देखकर अच्छा लगता है. आपकी यह बात मुझे खूब पसंद है.’
एक अन्य यूजर ने लिखा – ‘ओएमजी ट्रू लव. साथ ही कई यूजर्स राजकुमार और पत्रलेखा को अपना फेवरेट कपल बता रहे हैं. एक फैन ने लिखा – ‘आप दोनों की हंसी.’ एक अन्य फैन ने लिखा – ‘आप दोनों मेरे पसंदीदा कपल हैं.’
बता दें राजकुमार राव और पत्रलेखा की मुलाकात साल 2010 में आई फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’ के दौरान हुई थी. इसी दौरान ये दोनों एक दूसरे के करीब आए थे और दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. इन दोनों की जोड़ी को फिल्म ‘नानू की जानू’ और ‘लव गेम्स’ में भी देखा जा चुका है. दोनों 8 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.