बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण अपनी शादी की वजह से लगातार चर्चा में बने हैं. अपनी शादी की जानकारी आदित्य ने खुद ही शेयर की थी. बता दें आदित्य अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से 1 दिसंबर को शादी करने वाले हैं. कपल ने अपनी शादी की तैयारियां कुछ समय पहले से शुरू कर ली थी. महामारी की वजह से आदित्य और श्वेता मंदिर में शादी करने वाले हैं. इस शादी में परिवार के कुछ करीबी सदस्य की शामिल होने वाले हैं. शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जाएगा.
हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान आदित्य ने अपनी शादी को लेकर बात की है. आदित्य ने बताया कि वह श्वेता के साथ अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. आगे आदित्य ने कहा – ‘यह हमारी जिंदगी का नया चैप्टर है. मैं श्वेता के साथ अपनी नई लाइफ शुरू करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं. हम एक-दूसरे को 12 सालों से जानते हैं जिसमें 10 साल हमारे रिलेशन को हो गए हैं. हम एक-दूसरे को ब्वॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के तौर पर जानते हैं, लेकिन लोग कहते हैं कि शादी के बाद चीजें बदल जाती हैं. तो देखते हैं क्या होता है.’
कुछ दिनों पहले ही दिए एक इंटरव्यू में आदित्या ने बताया था कि शुरुआत में श्वेता को लगता था कि आदित्य वुमनाइजर लगते हैं. श्वेता को लगता था आदित्य लड़कियां घुमाते हैं. लेकिन जब श्वेता ने आदित्य को अपने परिवार के साथ देखा तो तब उन्हें समझ आया कि आदित्य एक फैमिली मैन हैं. इसके बाद श्वेता को एहसास हो गया था कि मुझे भी रिश्तों की कद्र है.’
श्वेता के साथ अपनी पहली डेट के बारे में बताते हुए आदित्य ने कहा था – ‘हम दोनों फिल्म शापित के सेट पर मिले थे. एक दिन मैंने श्वेता को बोला कि साथ में लंच करते हैं, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. फिर मेरी मां ने श्वेता को समझाया था कि हम दोनों साथ में काम कर रहे हैं तो हमें लंच पर जाना चाहिए. हम साथ में गए, लेकिन वह वहां मुंह फुलाए बैठी थी.’