बिग बॉस के घर में अब कुछ ऐसे नाटकीय मोड़ आते दिख रहे हैं जिस वजह से रिश्तों में नफरत की बड़ी और गहरी दीवार खींचने जा रही है. शो की शुरुआत में जो कंटेस्टेंट एक-दूसरे के पक्के दोस्त समझे जाते थे अब वह ही एक-दूसरे पर ऐसे-ऐसे तंज कस रहे हैं कि तकरार का बढ़ना लाजिमी दिख रहा है. गुरुवार के एपिसोड में एक तरफ तो एजाज खान की एक गलती ने निक्की को फायदा पहुंचाया तो वहीं दूसरी तरफ जैस्मिन और रुबीना में पहली बार लड़ाई होती देखी गई.
.@ashukla09 aur @RubiDilaik ke beech chidi behes. #BB14 #BiggBoss2020 #BiggBoss14 @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/pYiZdVj1VH
— COLORS (@ColorsTV) November 26, 2020
अभी कप्तानी टास्क के चलते घर को कई हिस्सों में बांट दिया गया है. दो परिवार भी बन गए हैं. टास्क के तहत रुबीना, अभिनव, पवित्रा, एजाज और कविता को लिविंग रूम का हिस्सा दे दिया गया. तो वहीं दूसरे परिवार को किचन और बाथरूप का हिस्सा दिया गया. दूसरे परिवार में निक्की तंबोली, अली गोनी, जैस्मिन और राहुल हैं. अब विवाद यह हो गया कि एजाज ने नेक दिल दिखाते हुए निक्की को लिविंग रूम में सोने की अनुमति दे दी.
.@jasminbhasin tells @RubiDilaik that ‘it’s over!’ #BB14 #BiggBoss2020 #BiggBoss14 @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/yZvDmt3P23
— COLORS (@ColorsTV) November 26, 2020
अब एजाज ने तो ऐसा इसलिए किया क्योंकि निक्की बीमार थीं, लेकिन शायद निक्की के मन कुछ और ही प्लानिंग चल रही थी. वे जब लिविंग रूम में सोने के लिए गईं, तो वहां उन्होंने अपने मेक अप का सामान उठाना शुरू कर दिया. अभिनव ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया और घर में बवाल शुरू हो गया. इस पर जैस्मिन भसीन और रुबीना दिलैक के बीच लड़ाई ने बड़ा रूप ले लिया.
.@jasminbhasin tells @RubiDilaik ki woh unka asli roop samajh gayi hain. #BB14 #BiggBoss2020 #BiggBoss14 @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/zkZHfUx4He
— COLORS (@ColorsTV) November 26, 2020
निक्की विवाद के दौरान ही जैस्मिन और रुबीना के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई लेकिन उसके बाद ये विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि रुबीना ने खाना खाने से भी मना कर दिया. उन्होंने जैस्मिन की सोच को भी छोटा बताया. दोनों ही तरफ से कई तरह की बाते कही गईं. अब जैस्मिन और रुबीना के बीच तकरार खत्म होती नहीं दिख रही थी.
Phir ek baar captain ke pad ke liye hogi ladaayi! Kaun banega agla @PlayMPL captain?
Dekhiye aaj raat 10:30 baje.
Catch it before TV on @VootSelect.@BeingSalmanKhan #BiggBoss #BiggBoss14 #BiggBoss2020 #BB14 #DaburDantRakshak @TRESemmeIndia @LotusHerbals pic.twitter.com/MkqBkxe5XX— COLORS (@ColorsTV) November 27, 2020
गुरूवार के एपिसोड में एक टास्क के चलते जमकर ड्रामा देखने को मिला. आने वाले एपिसोड्स में भी बिग बॉस के घर में और धमाके देखने को मिल सकते है.