बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ ने सिंगर रोहनप्रीत के साथ शादी की है. इन दोनों की शादी काफी चर्चा में रह चुकी है. यही नहीं इन दोनों की शादी के ढेरों फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो चुके हैं. कपल शादी के बाद हनीमून के लिए दुबई पहुंचे थे. जहां से दोनों वापसी कर चुके हैं और साथ ही साथ नेहा ने ‘इंडियन आइडल’ की शूटिंग भी शुरू कर दी है. कपल की शादी को एक महीना हो चुका है और अब सोशल मीडिया यूजर्स ने रोहनप्रीत को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
दरअसल पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह को मुंबई के एक सैलून के बाहर स्पॉट किया गया. जिसके बाद से सिंगर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह कैमरामैन को देखकर हाय-हेलो करते नजर आ रहे हैं. जिसके बाद वह कार के निकलकर सैलून चले जाते हैं. इस वीडियो को देखने के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स रोहन को ट्रोल करने लगे हैं. वीडियो देखने के बाद यूजर्स उन्हें नेहा का पति कहकर बुला रहे हैं.
इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स के ऐसे ही कई रिएक्शंस आ रहे हैं. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लोग उन्हें ‘नेहा का पति’ कहकर ट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं. एक यूजर ने भी कमेंट करते हुए लिखा- ‘अब पैपराजी बोलेंगे, वो देखो नेहा का पति.’ वहीं एक और यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘अब सारे पैपराजी बोलेंगे वो देखो नेहा का पति, अब ऐसो को भी देखना पड़ेगा.’
हाल ही में नेहा और रोहनप्रीत की शादी को एक महीना पूरा हुआ है. इस खास दिन पर कपल ने एक स्पेशल वीडियो शेयर किया था. जिसमें नेहा और रोहनप्रीत केक काटते हुए भी नजर आ रहे थे. नेहा कक्कड़ ने अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था- ‘आज हमारी पहले महीने की एनिवर्सरी है और मैं रोहनप्रीत सिंह और उनके परिवार को धन्यवाद देना चाहूंगी, क्योंकि उन्होंने मुझे उस तरह का प्यार दिया, जिसकी कभी मैंने उम्मीद भी नहीं की थी. मैं बहुत खुश हूं.’