बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा अब फिल्मों से दूर हैं लेकिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए वह अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. एक्ट्रेस शादी से बाद से ही अपनी शादीशुदा जिंदगी में बिजी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस अपने पति के साथ वेकेशन एन्जॉय करने निकली हैं. बता दें एक्ट्रेस अपने पति जीन गुडइनफ के साथ विंटर के सीजन को एन्जॉय करने के लिए निकली हैं. जिसके फोटोज भी उन्होंने खुद ही शेयर किए हैं.
अपने फोटो को शेयर करते हुए प्रीति जिंटा ने कैप्शन में लिखा है – ‘सूरज, बर्फ और मुस्कुराहट… अपने पति परमेश्वर के प्रति शुक्रगुजार हूं.’
इस फोटो में प्रीति अपने पति के साथ बर्फ के बीच खड़ी हैं और उन्होंने रेड कलर की जैकेट और ब्लू कैप लगाई हुई है. वहीं एक्ट्रेस के पति जीन ने ब्लैक जैकेट और कैप पहनी हुई है. इसके साथ ही प्रीति जिंटा ने एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें प्रीति का मजाकिया अंदाज सभी को पसंद आ रहा है. इस वीडियो में प्रीति हाथ में बर्फ लेती हैं और अपने पति के कंधे पर डाल देती हैं. प्रीति का यह वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
बता दें प्रीति जिंटा इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान दुबई पहुंची थीं. एक्ट्रेस अपनी टीम किंग्स इलेवन पंजाब को सपोर्ट के लिए वहां पहुंची थीं. बता दें एक्ट्रेस अपने पति के साथ कैलिफोर्निया में एन्जॉय कर रही हैं.
बता दें एक्ट्रेस ने साल 1998 में आई फिल्म ‘दिल से’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. जिसके बाद अब तक उन्हें ‘कल हो ना हो’, ‘दिल है तुम्हारा’, ‘कभी अलविदा न कहना’, ‘क्या कहना’, ‘सलाम नमस्ते’, ‘दिल चाहता है’, ‘हर दिल जो प्यार करेगा’, ‘संघर्ष’, ‘लक्ष्य’, ‘झूम बराबर झूम’, ‘दिल ने जिसे अपना कहा’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है.
आखिरी बार प्रीति ‘भैयाजी सुपरहिट’ फिल्म में सनी देओल के साथ नजर आई थीं. लेकिन यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. एक्ट्रेस ने 29 फ़रवरी 2016 को जीन गुडइनफ के साथ लॉस एंजलिस में शादी की थी. अपनी शादी के बाद से ही प्रीति लाइमलाइट से दूर रहती हैं.