बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपनी बेटी का फोटो साझा नहीं किया था. लेकिन कुछ दिनों पहले ही शिल्पा को अपनी बेटी के साथ देखा गया था. जिसके बाद से शिल्पा की बेटी समीशा का चेहरा पहली बार सभी को देखने को मिला था. जिसके बाद से उनके ढेरों फोटोज भी सामने आए थे. इसी बीच अब एक बार फिर से शिल्पा को बेटी के साथ स्पॉट किया गया है. जिसके बाद से उनके फोटोज भी सोशल मीडिया पर छाए हैं.
अपने इन फोटोज में शिल्पा मुंबई के बांद्रा इलाके में नजर आ रही हैं. फोटोज में शिल्पा ने अपनी बेटी समीशा को गोद में लिया हुआ है. समीशा ने ब्लू ड्रेस पहना हुआ है और साथ ही व्हाइट हेयरबैंड लगाया हुआ है. जिसमें वह बहुत ही क्यूट लग रहे हैं. वहीं शिल्पा ने भी ब्लू आउटफिट पहना हुआ है. इन फोटोज को देखने के बाद सभी समीशा की क्यूटनेस की तारीफ़ कर रहे हैं.
बता दें शिल्पा ने हाल ही में अपना मदरहुड एक्सपीरियंस शेयर किया था. एक्ट्रेस ने 45 साल की उम्र में मां बनने को लेकर कहा था – ‘योगा की वजह से मुझमें काफी बदलाव आए हैं. मुझे याद है कि जब वियान हुआ था और मैं पहली बार मां बनी थी तब काफी अलग एहसास था. उस वक्त काफी मुश्किलें आईं, लेकिन अब चीजें काफी आसान लगती हैं.’
आगे शिल्पा ने कहा था – ‘मुझमें गट्स हैं कि 45 की उम्र में मैं दूसरे बच्चे की मां बनी. जब मैं 50 साल की हो जाऊंगी तब शमिशा 5 साल की हो जाएंगी. मैं दूसरों की बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देती. मैं एक मां होने के नाते जो कर सकती हूं उसमें अपना बेस्ट देती हूं.’
बात करें वर्कप्लेस की तो एक्ट्रेस 13 साल बाद फिल्म ‘निकम्मा’ के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ अभिमन्यु दासानी भी स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के अलावा वह फिल्म ‘हंगामा 2’ में भी नजर आने वाली हैं. जिसे प्रियदर्शन डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग मनाली में पूरी की जा चुकी है.