‘मिर्ज़ापुर 2’ में रॉबिन का किरदार निभाकर चर्चा में आए एक्टर प्रियांशु पेनयुली ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड वंदना जोशी के साथ देहरादून में शादी कर ली है. सोशल मीडिया पर प्रियांशु ने शादी की कुछ प्यारी सी तस्वीरों को शेयर करते हुए इसे इस साल अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन बताया है. प्रियांशु पेनयुली और वंदना जोशी ने महामारी की गाइडलाइन और पूरे रीति रिवाजों के साथ सात फेरे लिए. इस खास मौके पर दोनों सेम पिंच में नजर आए.
प्रियांशु अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड वंदना जोशी के साथ शादी के बंधन में बंधे. इस जोड़ी ने कल पहाड़ों के बीच देहरादून में शादी की. प्रियांशु की दुल्हनिया वंदना जोशी एक एक्ट्रेस और डांसर हैं. ये जोड़ी इसी साल की शुरुआत में शादी करने जा रही थी, लेकिन महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन की वजह से उन्होंने अपनी शादी पोस्टपोन कर दी. अब ये दोनों देहरादून में शादी कर दिसंबर में अपने फिल्मी दोस्तों के लिए मुंबई में रिसेप्शन रखने वाले हैं.
प्रियांशु ने शादी की तस्वीरें एक प्यारे-से नोट के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. प्रियांशु ने लिखा कि यह उनके जीवन का सबसे अच्छा दिन था. प्रियांशु पेनयुली ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है – ‘2020 की शुरुआत में वह नहीं जानते थे कि वक्त कहां लेकर जाने वाला है. फिर महामारी ने आकर दुनियाभर में शादी के प्लान्स पर रोक लगा दी. लेकिन हमने फैसला लिया कि हम बहुत ही कम लोगों में छोटी सी सेरेमनी करेंगे, जो लोग शामिल नहीं हो सके, उनके लिए. मैं जानता हूं कि आप आत्मीय रूप से मौजूद थे. हमने अपने आपको और दूसरों को यह याद दिलाने के लिए शादी की कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि जिंदगी हमें कहां ले जाती है, परिवार हमारी प्राथमिकता होना चाहिए.’
प्रियांशु पेनयुली पहली बार वंदना जोशी से मुंबई में 2013 में थिएटर करते हुए मिले थे. तब दोनों ने वैभवी मर्चेंट के म्यूजिकल प्ले ताज एक्सप्रेस में साथ काम कर रहे थे. इस प्ले में प्रियांशु और वंदना ने लीड रोल निभाया था.