बॉलीवुड के सितारे महंगे कपड़े और महंगी एसेसरीज खरीदना पसंद करते हैं. अक्सर सितारे अपनी महंगी एसेसरीज की वजह से चर्चा में आ जाते हैं. लेकिन जब भी सितारे कहीं शूटिंग के लिए कहीं बाहर जाते हैं तो वह वहां भी स्ट्रीट शॉपिंग करते हुए नजर आते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के उन सितारों के नाम बताने जा रहे हैं जिन्हें स्ट्रीट शॉपिंग करते हुए देखा जा चुका है. तो चलिए आपको बताते हैं इन स्टार्स के नाम –
1. ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर –
ये दोनों सितारे अपनी फ़िल्म ‘धड़क’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे थे. जहां इन दोनों को दिल्ली के जनपथ मार्केट में शॉपिंग करते हुए देखा गया था. जिसके बाद से उनके फोटोज भी वायरल हुए थे.
2. सारा अली खान और अमृता सिंह –
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान स्ट्रीट शॉपिंग करना बेहद पसंद करती हैं. सारा को अपनी मॉम अमृता के साथ हैदराबाद में स्ट्रीट शॉपिंग करते हुए देखा गया था. इसके अलावा सारा को वाराणसी में भी चूड़ियां खरीदते हुए देखा गया था.
3. मलाइका अरोड़ा –
मलाइका को महंगे आउटफिट्स में अक्सर देखा जाता है लेकिन अक्सर यह स्ट्रीट शॉपिंग करते हुए नजर आती हैं. मलाइका को अक्सर सड़क किनारे से फल खरीदते हुए तो कभी ग्रॉसरी शॉपिंग करते हुए देखा जाता है.
4. कैटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर –
बता दें कैटरीना और आदित्य ‘फितूर’ फ़िल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे थे. इस दौरान भी इन दोनों को जनपथ मार्केट में शॉपिंग करने के लिए पहुंचे थे.
5. आयुष्मान खुराना –
आयुष्मान भी स्ट्रीट शॉपिंग का तुफ्त उठा चुके हैं. एक्टर दिल्ली के मशहूर दिल्ली हाट के जूतों की एक दुकान में पहुंचे थे. यह फोटो एक्टर की फ़िल्म ‘बरेली की बर्फी’ के प्रमोशन के समय का है. जब एक्टर जूते खरीदने के लिए एक दुकान में पहुंचे थे.