बॉलीवुड के सितारे अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से अक्सर लाइम लाइट में आ जाते हैं. किसी भी स्टार की पर्सनल लाइफ भी अक्सर चर्चा का विषय बन जाती है. इसी बीच आज हम आपको बॉलीवुड के एक नामी स्टार की वाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं. जो हमेशा लाइमलाइट से दूर रहती हैं. यहां हम जिनकी बात कर रहे हैं वह हैं बॉलीवुड के हिलमैन धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर.
धर्मेंद्र के बारे में यह बात तो जगजाहिर है कि उन्होंने 2 शादियां की हैं. प्रकाश से शादी करने के बाद एक्टर 70 के दशक में हेमा मालिनी को दिल दे बैठे थे और उन्होंने प्रकाश से तलाक लेकर हेमा मालिनी से शादी की थी और दोनों आज तक साथ ही हैं. धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी जहां इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल हैं तो वहीं उनकी पहली पत्नी प्रकाश को लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद है. जब धर्मेंद्र प्रकाश के साथ थे तब भी एक्टर इंडस्ट्री के नामी एक्टर बन चुके थे. लेकिन प्रकाश को अपना घर संभालना ही उचित लगा और उन्होंने अपना पूरा समय फैमिली को ही दिया, वह एक हाउस वाइफ हैं.
धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की शादी साल 1957 में हुई थी. इस समय धर्मेंद्र की उम्र सिर्फ 19 साल थी. इन दोनों के चार बच्चे भी हैं. बेटे सनी देओल, बॉबी देओल और बेटियां अजेता और विजेता. बच्चों के जन्म के बाद धर्मेंद्र अपने आपको इंडस्ट्री में साबित करने में बिजी हो गए और घर को संभालने का पूरा जिम्मा प्रकाश कौर ने अपने जिम्मे ली. कभी कभार वह किसी पार्टी या किसी इवेंट में नजर आती थीं.
बता दें जब धर्मेन्द्र ने प्रकाश कौर को धोखा देकर हेमा मालिनी से शादी की, तब भी प्रकाश कौर ने अपने पति का साथ नहीं छोड़ा था. एक इंटरव्यू के दौरान प्रकाश कौर ने खुद कहा था कि, ‘वह पहले और आखिरी व्यक्ति हैं जिन्हें मैंने प्यार किया. मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं. मैं उन्हें दोष दूं या इसे अपनी किस्मत कहूं. मैं उन पर हमेशा भरोसा करूंगी आखिरकार वो मेरे बच्चो के पिता हैं.’
हेमा मालिनी से शादी के बाद कपल की 2 बेटियां हैं ईशा देओल और अहाना देओल. दोनों की शादी भी हो चुकी है.