टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा अक्सर अपने फोटोज की वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट उनके बोल्ड फोटोज से भरा हुआ है. इसी बीच अब एक्ट्रेस एक बार फिर से अपने लेटेस्ट फोटोज की वजह से चर्चा में आई हैं. लेकिन इस बार निया ने अकेले ही फोटोशूट नहीं करवाया है. बल्कि इस बार निया ने अपने कोस्टार रवि दुबे के साथ फोटोशूट करवाया है. जिसमें दोनों का बोल्ड लुक चर्चा का विषय बना है.
निया शर्मा ने जो फोटोज शेयर किए हैं. उसमें वह रवि दुबे के साथ बीच किनारे पोज़ देते हुए नजर आ रही हैं. दोनों का यह दिलकश अंदाज सभी को पसंद आ रहा है. इस दौरान निया ने ब्लैक बिकिनी पहनी हुई है. जिसमें उनका बोल्ड लुक सभी का दिल जीत रहा है. वहीं रवि भी शर्टलेस होकर पोज़ दे रहे हैं.
बता दें निया शर्मा और रवि दुबे जल्द ही ‘जमाई राजा 2.0’ में नजर आने वाले हैं. स्क्रीन पर इन दोनों की जोड़ी को सभी पसंद करते हैं और एक बार फिर से इन दोनों को साथ देखने के लिए दर्शक बेताब हैं. निया ने इस पोस्ट पर 1 लाख से भी ज्यादा बार लाइक्स आ चुके हैं.
निया और रवि दुबे के इस फोटो पर एक्ट्रेस आशा नेगी ने कमेंट किया और लिखा – ‘उफ्फ….’ इसके अलावा फोटो पर रेहना पंडित ने भी कमेंट किया और लिखा – ‘बस खत्म… एक तरफ दोस्त, एक तरफ क्रश, दोनों सुपर से भी ऊपर…’
निया शर्मा ने इससे पहले भी अपने कुछ फोटोज शेयर किए थे. जिसमें वह ब्लैक आउटफिट में दिखाई दी थीं. इन तस्वीरों में निया का बोल्ड और खूबसूरत लग रही थीं. निया का यह लुक उनके फैंस के बीच काफी पसंद आया था. निया शर्मा बीच के किनारे ग्लैमरस अंदाज में पोज देती हुए नजर आई थीं.
निया शर्मा ने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘काली’ से की थी. उन्हें पहचान ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ और ‘जमाई राजा’ से मिली. इसके अलावा एक्ट्रेस ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 8’ में भी नजर आ चुकी हैं.