बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड की चहीती एक्ट्रेस भी बन चुकी हैं. प्रियंका अब एक ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं. एक्ट्रेस को अपने करियर में कई अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है. इसी बीच अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए खुद को मिले पद्मश्री सम्मान से जुड़ी यादों को शेयर किया है. जिसकी वजह से एक्ट्रेस सुर्ख़ियों में आ गई हैं.
पद्मश्री सम्मान समारोह से जुड़े फोटोज शेयर करने के साथ ही प्रियंका ने एक नोट भी लिखा है और इसके साथ ही अपनी जिंदगी में इस सम्मान की अहमियत भी बताई है. अपने इस नोट में प्रियंका ने लिखा है – ‘जब मैं इन तस्वीरों को देखती हूं और उन दिनों के बारे में सोचती हूं, जब मुझे देश का चौथा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान मिला था, जो अनगिनत यादें लौट आती हैं. निश्चित रूप से यह मेरी व्यक्तिगत उपलब्धि थी, लेकिन जिस चीज़ ने इसे ख़ास बनाया, वो था मेरे परिवार का आनंद और गर्व. मिलिट्री बैकग्राउंड होने की वजह से, मैं बता नहीं सकती कि इस तरह का सम्मान मेरे और परिवार के लिए क्या मायने रखता है. मेरी नानी, बड़े पापा, मेरी मम्मी, भाई, मौसी और मामी सब उस दिन मेरे साथ थे और आइकॉनिक राष्ट्रपति भवन देखकर रोमांचित थे. बड़े पापा अपनी यूनिफॉर्म में आए और उन्हें गर्व से चमकते देखकर, मेरी समझ में आया कि वो क्या पल थे. मेरे डैड उस दिन नहीं थे. शारीरिक रूप से वो वहां नहीं थे, लेकिन मैं उन्हें अपने साथ लेकर गई. वो मेरी यात्रा का हिस्सा थे और हैं.’
प्रियंका के इस पोस्ट पर ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने प्रियंका के पोस्ट पर कमेंट किया और लिखा कि वो इसकी हक़दार हैं और उन्हें ऐसे सम्मान और मिलेंगे.
बता दें प्रियंका चोपड़ा जल्द ही राजकुमार राव के साथ फ़िल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. इसके अलावा एक्ट्रेस ने ‘मैट्रिक्स 4’ की शूटिंग भी पूरी कर ली है. जिसमें उनके साथ कीनू रीव्स लीड रोल में नजर आने वाले हैं.