बॉलीवुड एक्टर शाहरुख़ खान अपनी पत्नी और तीनों बच्चों से बहुत प्यार करते हैं. यह बात तो हम सभी जानते ही हैं. यही नहीं शाहरुख़ अपने तीनों बच्चों के भी काफी करीब हैं और वह केयरिंग फादर भी हैं. वैसे आपको बता दें शाहरुख़ खान अपने बच्चों के साथ ही उनके दोस्तों का भी बहुत ध्यान देते हैं और साथ ही उनसे प्यार भी करते हैं. इसी बीच अब शाहरुख खान से जुड़ा एक और खुलासा हुआ है कि जब एक्टर की पत्नी गौरी खान घर पर नहीं होती थीं तो शाहरुख अपनी बेटी सुहाना के अलावा अनन्या पांडे, शनाया कपूर के साथ ही अन्य बच्चों का भी ख्याल रखते थे.
सुहाना, अनन्या और शनाया एक दूसरे के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं और किंग खान भी इन तीनों का पूरा ध्यान रखते हैं. बचपन से ही तीनों शाहरुख के क्लोज रही हैं. अनन्या पांडे और शनाया कपूर अक्सर सुहाना के साथ उनके घर जाती रहती हैं और वहां से अपने फोटोज भी शेयर करती हैं. इसी बीच अब एक रिएलिटी शो के दौरान बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की पत्नी और शनाया की मां महीप कपूर ने शाहरुख़ खान को लेकर एक राज खोला है. जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गए हैं.
महीप ने बताया है कि लंदन में गौरी खान, चंकी की पत्नी भावना पांडे, नीलम कोठारी व अन्य पार्टी में बिजी रहा करते थे. उस समय शाहरुख खान घर पर सभी बच्चों की बेबीसिटिंग किया करते थे, क्योंकि इन सभी के बच्चे शाहरुख के घर पर ही होते थे. आगे महीप ने बताया कि जब शनाया छोटी थीं तो शाहरुख उनका बिल्कुल अपनी बेटी की तरह ख्याल रखा करते थे. एक बार जब वह एक दिन जल्दी मुंबई के लिए रवाना होने लगे तो शनाया शाहरुख से दूर नहीं जाना चाहती थीं और रोने लगी थीं.’
आगे महीप ने यह भी बताया कि शाहरुख अक्सर शनाया को शॉपिंग कराने ले जाया करते थे. इतना ही नहीं शाहरुख उनकी मनपसंद चीजें भी दिलवाया करते थे. एक बार शनाया ने एक खास डॉल की डिमांड की थी तो शाहरुख ने वह डॉल लंदन से शनाया के लिए मुंबई भिजवाई थी.
सुहाना, अनन्या और शनाया बचपन से ही साथ हैं. अनन्या पांडे बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं लेकिन अभी सुहाना और शनाया के डेब्यू की कोई खबर सामने नहीं आई है.