बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण कुछ समय पहले से अपनी शादी की वजह से लाइमलाइट में बने हैं. बता दें आदित्य नारायण अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ शादी करने वाले हैं. अपने रिलेशनशिप और शादी से जुड़ी जानकारी सिंगर ने खुद ही अपने फैंस के साथ शेयर की थी. श्वेता और आदित्य कल यानी 1 दिसंबर को सात फेरे लेने वाले हैं.
बता दें शादी से पहले की रस्में शुरू की जा चुकी हैं. हाल ही में कपल की तिलक सेरेमनी आयोजित की गई. जिसके फोटोज और वीडियोज अब इंटरनेट पर छाए हैं. सामने आए फोटोज में श्वेता और आदित्य, सिंगर के पेरेंट्स के साथ पोज़ देते हुए नजर आ रहे हैं. अपने तिलक के दिन आदित्य नारायण ने डार्क ब्लू कलर का कुर्ता पहना था. जिसमें सिंगर काफी हैंडसम लग रहे थे. वहीं श्वेता ने इस दिन के लिए ऑरेंज कलर का ट्रेडिशनल आउटफिट चुना. जो उन पर काफी अच्छा लग रहा था.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आदित्य और श्वेता स्टेज पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. और उनके आसपास आदित्य के पेरेंट्स खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. आदित्य ने गले में वरमाला डाली हुई है.
बता दें शादी से पहले दिए एक इंटरव्यू के दौरान आदित्य ने अपनी शादी को लेकर बात की थी. आदित्य ने बताया था कि वह श्वेता के साथ अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. आगे आदित्य ने कहा था- ‘यह हमारी जिंदगी का नया चैप्टर है. मैं श्वेता के साथ अपनी नई लाइफ शुरू करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं. हम एक-दूसरे को 12 सालों से जानते हैं जिसमें 10 साल हमारे रिलेशन को हो गए हैं. हम एक-दूसरे को ब्वॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के तौर पर जानते हैं, लेकिन लोग कहते हैं कि शादी के बाद चीजें बदल जाती हैं. तो देखते हैं क्या होता है.’