आलिया भट्ट फिल्म इंडस्ट्री की नामी एक्ट्रेस हैं. इसके साथ ही साथ आलिया इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में शामिल हैं. उनकी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई करती हैं. इसी बीच अब एक्ट्रेस ने मुंबई में एक और आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है. बता दें आलिया का यह अपार्टमेंट उनके बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के कॉम्प्लेक्स में ही है.
रिपोर्ट्स की माने तो रणबीर कपूर बांद्रा स्थित वास्तु अपार्टमेंट में सातवीं मंजिल पर रहते हैं और आलिया ने इसी अपार्टमेंट इसी टावर में पांचवें मंजिल पर फ़्लैट लिया है. एक्ट्रेस का यह अपार्टमेंट 2460 स्क्वेयर फीट का है. यह इलाका मुंबई का सबसे पॉश इलाका है. बता दें 12 मंजिला का यह कॉम्प्लेक्स कपूर परिवार के कृष्णा राज बंगले के पास ही है. जहां आलिया ने रहने के लिए अच्छी खासी रकम दी है. रिपोर्ट्स की माने तो आलिया ने अपने इस फ्लैट के लिए 32 करोड़ रूपए खर्च किए हैं.
बता दें आलिया भट्ट अपने इस नए अपार्टमेंट के इंटीरियर डिजाइनिंग का काम शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान को सौंप चुकी हैं. गौरतलब है कि गौरी खान ने ही रणबीर कपूर के अपार्टमेंट का इंटीरियर डिजाइन भी किया था. जिसके फोटोज भी वायरल हुए थे.
कहा तो यह भी गया कि आलिया ने अपने इस नए घर में हवन और लक्ष्मी पूजन भी करवाया था. इस पूजा में उनके परिवार के लोगों के साथ ही रणबीर कपूर, करण जौहर और अयान मुखर्जी भी शामिल हुए थे. कहा जा रहा है कि आलिया जल्द ही अपनी बहन शाहीन के साथ अपने नए घर में शिफ्ट हो सकती हैं.
गौरतलब है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन अभी तक इन दोनों ने अपनी शादी को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है. बता दें आलिया की बॉन्डिंग रणबीर की मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ काफी अच्छी है. अक्सर आलिया एक्टर के घर जाते हुए नजर आती हैं.