धर्मेंद्र देओल अपने बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ चुके हैं. बता दें इन तीनों को एक साथ ‘यमला पगला दीवाना’ फिल्म की सीरीज और ‘अपने’ फिल्म में भी साथ देखा जा चुका है. ये दोनों ही फ़िल्में दर्शकों को काफी पसंद भी आई थीं. ‘यमला पगला दीवाना’ फिल्म के सीक्वल के बाद अब ‘अपने’ फिल्म का सीक्वल बनाए जाने की तैयारी भी की जा रही है. लंबे समय से फिल्म के सीक्वल बनाए जाने की ख़बरें तो आ रही थीं लेकिन अब आखिरकार फिल्म का सीक्वल बनाने की आधिकारिक घोषणा की जा चुकी है.
Three generations of the Deol family @aapkadharam @iamsunnydeol @thedeol #KaranDeol come together for @Anilsharma_dir and @DeepakMukut’s #Apne2 @SohamRockstrEnt pic.twitter.com/z6hCCitRft
— Joginder Tuteja (@Tutejajoginder) November 30, 2020
धर्मेंद्र और सनी देओल ने अपने फैन्स को सरप्राइज देते हुए ट्वीट किया और अपने फैंस को इस बात की जानकारी भी दी. ‘अपने-2’ फिल्म के मेकर्स ने इस बार फिल्म की कास्ट में एक खास ट्विस्ट दिया है. दरअसल ‘अपने-2’ फिल्म में धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल के अलावा सनी देओल के बेटे करण देओल भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में करण के आने के बाद से दर्शकों का इंट्रस्ट फिल्म की तरफ और बढ़ गया है. धर्मेंद्र ने यह खबर फैंस के साथ शेयर की और साथ ही ‘अपने’ फिल्म का एक क्लिप भी शेयर किया और लिखा है – ‘उनके आशीर्वाद और आपकी शुभकामनाओं के साथ हमने अपने-2 आपको देने का फैसला लिया है.’
With his blessings 👋👋👋👋👋 your good wishes, we have decided to give you APNE2 💝🙏 pic.twitter.com/e7JdnkHtSM
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) November 29, 2020
इसके अलावा सनी देओल ने भी फिल्म की घोषणा करते हुए एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. सनी देओल ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है – ‘बाबाजी के आशीर्वाद और आपके प्यार की वजह से आज हम वापस एक साथ नजर आएंगे. खुशनसीब हूं कि पापा, भाई और बेटे के साथ काम करने का मौका मिल रहा है. फिल्म ‘अपने-2′ दिवाली 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.’
Babaji ke aashirwaad aur aapke pyaar ki wajah se aaj hum vapas ek sath nazar aayenge. Feeling blessed to get a chance to work with my father, brother again this time with my son. #Apne2, in cinemas Diwali 2021 pic.twitter.com/XqfLJue01K
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) November 30, 2020
बता दें ‘अपने-2′ फिल्म में सनी, बॉबी और करण के साथ काम करने को लेकर धर्मेंद्र काफी उत्साहित हैं. इस फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा – ”अपने’ फिल्म मेरी जिंदगी की बेस्ट फिल्मों में से थी. पूरी यूनिट के सराहनीय प्रयासों के कारण आपका शानदार रिस्पॉन्स मिला. अब मैं बहुत खुश हूं क्योंकि ‘अपने-2′ में मुझे मेरे पूरे परिवार बेटे सनी और बॉबी और ग्रैंडसन करण के साथ काम करने का मौका मिल रहा है. यह भी काफी स्पेशल फिल्म होगी और शूटिंग का मुझे बेसब्री से इंतजार है.’
Back with @Anilsharma_dir Sir to be produced by @DeepakMukut Sir #Apne2 in cinemas Diwali 2021@aapkadharam @iamsunnydeol @thedeol @SohamRockstrEnt pic.twitter.com/nWg1NcqDqi
— Karan Deol (@aapkakarandeol) November 30, 2020
रिपोर्ट्स की माने तो ‘अपने-2’ फिल्म की शूटिंग साल 2021 मार्च में शुरू होगी. पंजाब और यूरोप में फिल्म की शूटिंग जाएगी.