साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने 30 अक्टूबर को अपने बॉयफ्रेंड बिजनेसमैन गौतम किचलू के साथ शादी की है. इस कपल की शादी को आज 1 महीना पूरा हो चुका है. इस खास मौके पर काजल ने कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए साझा किए हैं. एक्ट्रेस के ये फोटोज उनकी शादी के संगीत, मेहंदी और हल्दी फंक्शन्स के दौरान के हैं.
अपने इन कैंडिड फोटोज को शेयर करते हुए काजल अग्रवाल ने लिखा है- ‘हंसी, मजाक, प्यार और सारी अच्छी चीजों के लिए तुम हो, गौतम किचलू.’ इसके साथ ही उन्होंने हार्ट वाला इमोजी भी बनाया है.
इसके अलावा उन्होंने जो दूसरा फोटो शेयर किया है. उसे शेयर करते हुए काजल ने कैप्शन में लिखा है – ‘काश, क्रॉकम्बूश (कैरेमलाइज फ्रूट्स से तैयार किया गया मिठाई का पहाड़) हो, जिसे हम साथ खा सकें. शादी के एक महीना होने पर बधाई. समय बहुत जल्दी उड़ जाता है.’
तीसरा फोटो शेयर करते हुए काजल अग्रवाल ने लिखा है – ‘पति.’ इसके साथ भी उन्होंने हार्ट वाला इमोजी बनाया है.
बता दें 30 अक्टूबर को शादी के बाद कपल हनीमून के लिए रवाना हुए थे. दोनों मालदीव पहुंचे थे. जहां से भी इन दोनों ने ढेरों फोटोज शेयर किए हैं. जिसमें इन दोनों के बीच की बॉन्डिंग साफ़ दिखाई दे रही थी.
इससे पहले काजल ने महामारी के समय में शादी करने के फैसले का कारण बताते हुए कहा था कि– ‘गौतम और मैंने एक दूसरे को तीन साल तक डेट किया, वहीं दोनों 7 साल से दोस्त हैं. धीरे-धीरे हमारी दोस्ती और गहरी होती गई और हम दोनों एक दूसरी ज़िंदगी का जरूरी हिस्सा बन गए. हम बहुत मिला करते थे. फिर चाहे वो कोई सोशल पार्टी हो या फिर कोई प्रोफेशनल मीटिंग हम हमेशा साथ होते थे. लॉकडाउन के दौरान हम कई हफ्तों तक एक दूसरे से मिल नहीं पाए, एक दूसरे को देख नहीं पाए. कई बार तो हम मास्क लगाकर ग्रोसरी स्टोर पर मिला करते थे. इस दौरान हमें ये एहसास हुआ कि हम साथ रहना चाहते हैं.’