बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने हाल ही में अपना एक फोटो शेयर किया है जो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया है. ज्यादातर नो मेकअप लुक के फोटोज शेयर करने वाली करीना ने जो फोटो शेयर किया है. उसमें वह मेकअप किए हुए नजर आ रही हैं.
बता दें करीना इन दिनों हिमाचल प्रदेश में हैं. यहां उनके साथ सैफ अली खान और कपल के बेटे तैमूर अली खान भी मौजूद हैं. जहां से लगातार करीना फोटोज शेयर कर रहे हैं. एक्ट्रेस का यह पिंक लिप्स फ्लॉन्ट करते हुए सेल्फी फोटो सभी को पसंद आ रहा है. इस फोटो में करीना ने ब्लू टी-शर्ट पहना हुआ है. जिसमें उनका प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिखाई दे रहा है. अपने इस फोटो को शेयर करते हुए करीना ने लिखा है – ‘पिंक इन पालमपुर.’
करीना के इन फोटो को सभी पसंद कर रहे हैं. उनके सेलिब्रिटी दोस्त भी करीना के इस फोटो के लिए उनकी तारीफ कर रहे हैं. इसके अलावा करीना ने दो फोटोज भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए हैं. एक फोटो में उन्होंने पालमपुर, हिमाचल प्रदेश का शानदार नजारा दिखाया है. इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है – ‘अद्भुत भारत.’
वहीं दूसरे फोटो में करीना पति सैफ और बेटे तैमूर के साथ पोज देते हुए नजर आ रही हैं.
अन्य सेलेब्स की तरह ही करीना भी अक्सर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ जाती हैं. ऐसे में अब करीना कपूर ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.
करीना का कहना है कि जो लोग सेलेब्स को ऑनलाइन ट्रोल करते हैं उनके पास कोई काम नहीं होता है. हाल ही में दिए इंटरव्यू में करीना ने कहा- ‘मुझे लगता है कि लॉकडाउन और महामारी की वजह से लोगों के दिमाग पर काफी असर पड़ा है और सबके पास खाली समय भी बहुत है. तो लोग इसलिए ओवर डिस्कस, ओवर ट्रोलिंग जैसी चीजें करते हैं. सब घर में बैठे हैं, कई लोगों के पास जॉब नहीं है. सभी को इसे ट्रोलिंग की तरह नहीं देखना चाहिए. मुझे लगता है कि सभी घर में बोर हो गए हैं और उन्हें कुछ कहना है.’