बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ का सुर्ख़ियों में रहना एक आम बात हो चुकी है. कृष्णा सोशल साइट्स पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने बोल्ड फोटोज शेयर कर चर्चा का विषय बनी रहती हैं. कृष्णा का इंस्टाग्राम अकाउंट उनके हॉट फोटोज से भरा हुआ है. इसी बीच अपने एक पोस्ट की वजह से कृष्णा को एक यूजर ने ट्रोल करने की कोशिश की लेकिन कृष्णा भी चुप रहने वालों में से कहां हैं. इस यूजर की बात का कृष्णा ने सोशल मीडिया के जरिए ही करारा जवाब दिया.
दरअसल एक यूजर ने सोशल मीडिया के जरिए कृष्णा को ट्रोल करने की कोशिश. जिसके जवाब का स्क्रीनशॉट कृष्णा ने शेयर किया है. जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. कृष्णा ने अपनी मिरर सेल्फी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थी. जिसपर एक यूजर ने कृष्णा को मैसेज किया और उनके पूछा – ‘आपने चेहरे के साथ कुछ किया है क्या? आप अलग लग रही हैं.’ इस यूजर की बात का जवाब कृष्णा ने हंसते हुए दिया और लिखा – ‘दोस्त, हर कोई सोच रहा है कि मैंने कॉस्मेटिक सर्जरी के जरिए कुछ करवाया है. ये मेकअप है, इसे होंठ पर ओवरलाइनिंग कहते हैं. आप लोग ऐसी औरतों के साथ रहते हो जो रात को कुछ और सुबह उठने के बाद कुछ और दिखाई देती हैं.’ कृष्णा के इस जवाब से इस यूजर की बोलती बंद हो गई. जिसके बाद उसने रिप्लाई करते हुए लिखा – ‘क्या जवाब है.’ इसके साथ उसने हंसने वाली इमोजी भी बनाई.
बता दें कि कृष्णा ने कुछ दिनों पहले ही अपना एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वह रेड कलर की बिकिनी पहने हुए पूल साइड पर ज्यूस पीते हुए नजर आई थीं. कृष्णा का यह वीडियो दर्शकों को काफी पसंद आया था. कृष्णा लगातार अपने अफेयर की वजह से चर्चा में बनी रहती थीं. लेकिन अब कृष्णा का उनके बॉयफ्रेंड इबन ह्यूमस से ब्रेकअप हो चुका है. इस बात की जानकारी भी कृष्णा ने सोशल मीडिया के जरिए ही दी थी.