एक्ट्रेस रश्मि देसाई टीवी की दुनिया के पॉपुलर चेहरों में से एक हैं. रश्मि देसाई की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. इस बात का अंदाजा उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से हो जाता है. वह अपने फैंस के लिए अक्सर खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. नागिन एक्ट्रेस की इन दिनों एक बोल्ड तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर पर फैंस दिल खोलकर उनकी तारीफ कर रहे हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना एक फोटोशूट करवाया है. जिसकी फोटोज़ एक्ट्रेस ने इंस्टा पर शेयर की हैं. इस फोटोशूट में रश्मि स्विमिंग पूल में नज़र आ रही हैं. एक्ट्रेस ने इस दौरान पिंक कलर की बिकिनी पहनी हुई है. जिसके ऊपर उन्होंने नेट का एक और टॉप पहन रखा है. इन फोटोज़ में रश्मि बेहद ग्लैमरस और हॉट लग रही हैं. रश्मि की ये फोटोज़ सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही हैं.
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर, बिग बॉस 13 फेम शेफाली बग्गा, कॉमेडियन बलराज स्याल, अदा ख़ान, करणवीर बोहरा समेत कई और सेलेब्स ने भी रश्मि की फोटो पर कमेंट कर उनकी तारीफ की है. इस फोटोशूट में रश्मि देसाई जिस तरीके से पूल में पोज देती नजर आ रही हैं उसे फैन काफी पसंद कर रहे हैं. वैसे तो रश्मि देसाई ने बिकिनी में फोटोशूट करवाया है लेकिन बिकिनी के ऊपर उन्होंने ट्रांसपेरेंट श्रग पहना हुआ है जो चर्चा का विषय बना हुआ है. रश्मि देसाई ने इस फोटोशूट की खूबसूरत फोटो को हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया था. साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘गो विथ द फ्लो.’
बता दें कि रश्मि देसाई अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपने डांस को लेकर भी जानी जाती हैं. अकसर अपने डांस वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करती हैं. रश्मि देसाई टीवी की जानीमानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म ये लम्हें जुदाई के (2004) से की थी. अभिनेत्री ने टीवी की दुनिया में सीरियल ‘उतरन’ से एंट्री की थी जिसमें उनकी एक्टिंग को सराहा गया था.