सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस-राइटर ट्विंकल खन्ना काफी एक्टिव रहती हैं. वह फैन्स संग कई स्मार्टली जवाब देने वाली पोस्ट शेयर करती रहती हैं. साथ ही कई सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती हैं. अब हाल ही में ट्विंकल ने अपनी मां डिम्पल कपाड़िया की फोटो शेयर कर मजेदार पोस्ट शेयर किया है. फोटो में ट्विंकल कुछ खाती हुई दिख रही हैं. वहीं डिम्पल, ट्विंकल को देख रही हैं. फोटो को शेयर करते हुए ट्विंकल ने लिखा कि, ‘मुझे मेरी मां की परफॉर्मेंस बहुत पसंद है. तब भी वह एक्टिंग करती हैं कि उन्हें खाना बनाना आता है.’
ट्विंकल के इस पोस्ट पर फैन्स के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स के भी रिएक्शन सामने आ रहे हैं. सभी को ट्विंकल का कैप्शन पसंद आ रहा है. इससे पहले भी एक्ट्रेस ऐसे कई पोस्ट कर चुकी है जिन्होंने उनके फैन्स का ध्यान खींचा है. हाल ही में एक्टर-राइटर ट्विंकल खन्ना ने फिल्म ‘मेला’ को ट्रिब्यूट देते हुए एक फोटो शेयर की थी. दरअसल एक ट्रक के पीछे ‘मेला’ फिल्म का पोस्टर लगा था जिसे ट्विंकल ने रास्ते में स्पॉट किया. मजाक करते हुए ट्विंकल ने लिखा था कि इस फिल्म ने उन पर और पूरे देश पर एक निशान छोड़ा है. इसके साथ ही ट्विंकल ने अपने फिल्मी करियर और फिल्म में एक्टिंग को लेकर भी कुछ लिखा था.
ट्विंकल खन्ना ने ट्रक के पीछे लगा टीनू वर्मा का फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘कुछ चीजें, मुझे लगता है वह कभी खत्म नहीं होती. आज यह मेरे मैसेजेज में सामने आया और अब मैं क्या कह सकती हूं, मेला ने मेरे और देश पर एक निशान छोड़ा है, आप चाहे तो इस बात को कैसे भी ले सकते हैं.’ ट्विंकल का कहना है कि एक्टिंग में वह कभी इंट्रस्टेड नहीं रहीं, ना उनके अंदर यह टैलेंट था.
इसके अलावा ट्विंकल खन्ना अपनी फिल्म ‘मेला’ का एक बार और मजाक उड़ा चुकी हैं. उन्होंने कहा था कि छोटे हो या बड़े, मेलाज़ सेहत के लिए खतरनाक होते हैं, जहां तक मुझे पता है.’