बॉलीवुड सिंगर और एंकर आदित्य नारायण अपनी शादी को लेकर लाइमलाइट में बने हैं. बीते दिन ही आदित्य और उनकी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल की तिलक सेरेमनी आयोजित की गई थी. जिसके बाद अब आज कपल शादी के बंधन में बंधने वाला है. बता दें श्वेता को लेने के लिए आदित्य घोड़ी चढ़कर पहुंचे. सिंगर के बारात के फोटोज और वीडियोज अब इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं.
आदित्य बड़ी धूमधाम के साथ श्वेता को बिहाने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने खूब डांस किया. आदित्य अपनी बारात में भांगड़ा करते हुए नजर आए. वायरल वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है. आदित्य को अपनी शादी की कितनी ख़ुशी है. आदित्य के साथ ही श्वेता भी खूब ठुमके लगाते हुए नजर आईं.
अपनी शादी के लिए आदित्य ने क्रीम कलर की शेरवानी चुनी. इसके साथ उन्होंने सिर पर पगड़ी, गले में कुंदन की माला पहनी है. जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने येलो गॉगल्स भी लगाया है. जो उन्हें स्टाइलिश लुक दे रहा है. हालांकि उन्होंने मास्क भी लगाया है.
बारात में पूरा परिवार नाचता झूमता दिखा. खास तौर पर आदित्य नारायण के बेटे उदित नारायण भी बारात में नाचते दिखे. आदित्य की मां दीपा नारायण पिंक साड़ी और लाइट ज्वेलरी पहने दिखीं.
बता दें इस शादी में सिर्फ 50 लोग ही शामिल होने वाले हैं. शादी के बाद 2 दिसंबर को करीबी लोगों के लिए रिसेप्शन पार्टी का आयोजन भी किया जाएगा.
बता दें एक इंटरव्यू के दौरान आदित्य ने अपने और श्वेता के रिलेशनशिप की बात कुबुलू की थी. इस बारे में आदित्य ने कहा था – ‘मैं श्वेता से फिल्म ‘शापित’ के सेट पर मिला था और हम दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी. फिर धीरे-धीरे मुझे श्वेता से प्यार होने लगा. शुरू में वह सिर्फ दोस्त बनना चाहती थीं, क्योंकि हम दोनों यंग थे और अपने करियर पर फोकस करना चाहते थे. हर रिलेशनशिप की तरह हमारे रिलेशन में भी काफी उतार-चढ़ाव आए. मेरे पैरेंट्स को श्वेता काफी पसंद है. हमारी शादी नवंबर-दिसंबर में हो सकती है.’