बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं. महानायक अपने फैंस के साथ लगातार पोस्ट शेयर कर जुड़े रहते है. अब बिग बी ने सोशल मीडिया पर अपनी उस फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर शेयर की है. जो कुछ कारणों से कभी बन ही नहीं सकी. इस पोस्ट पर मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर अमिताभ की यह फोटो जमकर पसंद की जा रही है.
अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की. इसे पोस्ट कर कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘एक फिल्म जो कभी बनी ही नहीं, स्टाइल्ड, फोटोशूट, टाइटल्ड लेकिन कभी बनी नहीं.’ इस तस्वीर में बिग बी काफी यंग दिख रहे हैं. उन्होंने ग्रे जैकेट और ब्लैक पैंट पहना हुआ है और साइड में गन रखी है. अमिताभ बच्चन की यह तस्वीर देखते ही देखते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई इस तस्वीर को देखने के बाद अमिताभ बच्चन के फैन्स अपना रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पा रहे हैं.
हालांकि महानायक ने फिल्म से जुड़े अधिक विवरण का खुलासा नहीं किया है. बता दें कि अमिताभ बच्चन पिछली बार फिल्म गुलाबो सिताबो में नजर आए थे. फिल्म में उन्होंने मिर्जा का रोल प्ले किया था, जिसे बहुत सराहा गया. फिल्म में उनके अलावा आयुष्मान खुराना, विजय राज, सृष्टि श्रीवास्तव, फारुख जफर, बृजेंद्र काला जैस सितारों ने काम किया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही वेब सीरीज ‘शांताराम’ में नजर आ सकते हैं.
अमिताभ बच्चन टीवी के चर्चित रिएलिटी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं. आपको बता दें कि इस साल अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में अपने 50 साल पूरे कर लिए हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों अपने मोस्ट पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट कर रहे हैं. इसके साथ वह जल्द ही ‘झुंड’, ‘चेहरे’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. ब्रह्मास्त्र में उनके साथ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जैसे सितारे भी नजर आने वाले हैं.