लाफ्टर क्वीन भारती सिंह इन दिनों लगातार सुर्ख़ियों में बनी हैं. पहले ही तरह ही भारती ने भी अब सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना शुरू कर दिया है. बता दें भारती सिंह ने हाल ही में कुछ फोटोज फोटोज शेयर किए हैं. जो इंटरनेट पर वायरल भी हो रहे हैं. दरअसल भारती ने जो फोटोज शेयर किए हैं. उनमें वह अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ पोज़ देते हुए नजर आ रही हैं.
भारती ने हर्ष के साथ के जो फोटोज शेयर किए हैं. उसमें दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही है. इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन के जरिए भारती ने हर्ष के लिए अपना प्यार भी जाहिर किया है. जिसकी वजह से यह पोस्ट खास तौर पर चर्चा में बना है. भारती ने अपने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है – ‘कभी-कभी हमें अपनी कमजोरी नहीं दिखाने के लिए परीक्षण किया जाता है, लेकिन हमारी ताकत को डिस्कवर करने के लिए, मेरी शक्ति, मेरी ताकत, मेरे सबसे अच्छे दोस्त, मेरे लव, वन एंड ओनली हर्ष लिंबाचिया, लव यू हबी.’
बता दें भारती से पहले हर्ष लिंबाचिया ने भी भारती सिंह के लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट के साथ ही हर्ष ने अपना और भारती का एक फोटो भी शेयर किया है. जिसमें हर्ष ने भारती को गले लगाया हुआ है. हर्ष ने भारती के साथ का फोटो शेयर करते हुए लिखा था – ‘जब हम साथ होते हैं तो कुछ और मायने नहीं रखता है.’
हर्ष का यह पोस्ट देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल भी हुआ था. बता दें भारती और हर्ष ने साल 2017 में शादी की थी. इन दोनों की शादी साल की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली शादियों में शामिल थी. इन दोनों को एक साथ कई शोज में देखा जा चुका है. कुछ दिनों पहले ही हर्ष और भारती ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ को होस्ट करते हुए नजर आए थे. कुछ दिनों पहले ही शो का ग्रैंड फिनाले हुआ था.