बॉलीवुड की न्यूकमर एक्ट्रेस सारा अली खान ने बहुत कम ही समय में इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बना ली है. सारा से साल 2018 में आई फिल्म ‘केदारनाथ’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई तो नहीं कर पाई थी लेकिन सारा को इस फिल्म के लिए जरूर पसंद किया गया था. फिलहाल सारा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कुली नंबर 1’ को लेकर चर्चा में बनी हैं. जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है. तब से सभी फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं लेकिन इसी के साथ सारा को ट्रोल भी किया जा रहा है.
दरअसल ट्रेलर देखने के बाद लोग सारा को कम रोल स्क्रीन टाइम मिलने की वजह से ट्रोल कर रहे हैं. वैसे इससे पहले सारा को ‘सिम्बा’ फिल्म के लिए भी इसी वजह से ट्रोल किया जा चुका है. लेकिन अब सारा ने ‘कुली नं. 1’ के लिए ट्रोल किए जाने पर लोगों को जवाब दिया है. इस फिल्म में सारा के साथ वरुण धवन लीड रोल में नजर आने वाले हैं. जिसमें उनके कई अलग-अलग किरदार दिखाई दे रहे हैं. लेकिन को स्क्रीन पर कम ही दिखाया जा रहा है. इस बात पर सारा ने अपना रिएक्शन भी दिया है.
हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान सारा ने कहा – ‘जब आप रणवीर सिंह और वरुण धवन जैसे लोगों के साथ काम कर रहे होते हैं, तो आपकी औकात नहीं होती इस तरह से तुलना करने की. आप सिर्फ रोहित शेट्टी और डेविड सर जैसे लोगों का आभार व्यक्त करते हैं. रणवीर या वरुण आपके साथ काम कर रहे हैं. आपको सिर्फ इस तरह की चीजों से तुलना नहीं करनी चाहिए.’
आगे एक्ट्रेस ने कहा – ‘स्क्रीन टाइम कोई मैटर नहीं करता क्योंकि ये लोग सिखाते हैं और आपको प्रेरित करते हैं. आप एक अच्छी कहानी नरैट कर रहे हैं, लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं, कोई कहता है इस लड़ाई में नहीं पड़ना चाहिए.’ साथ ही सारा का मानना है कि फिल्म टीम वर्क है और उनके योगदान से फाइनल प्रोडक्ट बेहतर होना चाहिए.