बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय अब फिल्मों में कम ही एक्टिव दिखाई देते हैं. इसी बीच अब विवेक अपनी फैमिली के साथ वेकेशन एन्जॉय करने मालदीव पहुंचे हैं. विवेक ने अपनी मालदीव वेकेशन के फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साझा किए हैं जो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. विवेक के ये फोटोज सभी को पसंद आ रहे हैं.
इन फोटोज में विवेक अपनी पत्नी प्रियंका ओबेरॉय के साथ रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं. फोटो में दोनों एक साथ पूल में रोमांटिक अंदाज में पोज़ दे रहे हैं. विवेक ने अपने फोटोज को शेयर करते हुए लिखा है- ‘सनसेट, जादुई समय.’ इसके साथ ही विवेक ने हार्ट इमोटिकॉन भी शेयर किया है.
विवेक और प्रियंका के इन फोटोज पर यूजर्स के ढेरों लाइक्स और कमेंट्स आ रहे हैं. यहां आकर विवेक ने अपनी पत्नी के साथ साइकिलिंग का मजा भी लिया.
बता दें विवेक ओबेरॉय और प्रियंका अल्वा ने साल 2011 में शादी की थी. ऐश्वर्या से ब्रेकअप होने के बाद विवेक ने प्रियंका से अरेंज मैरिज की थी. कपल के 2 बच्चे हैं. बेटा विवान और बेटी अमेया. अपनी इस वेकेशन के दौरान विवेक ने अपने दोनों बच्चों के साथ भी खूब एन्जॉय किया.
अनलॉक के बाद विवेक ने अपने काम पर वापसी भी कर ली है. उन्होंने वेकेशन पर आने से पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रोजी: द सैफरॉन चैप्टर’ के लिए फोटोशूट करवाते हुए नजर आ रहे थे. इस फिल्म में विवेक के साथ टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी नजर आने वाली हैं. यह पलक की डेब्यू फिल्म है.
आखिरी बार विवेक पीएम नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक फिल्म में नजर आए थे लेकिन यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. जिसमें वह लीड रोल निभाते हुए नजर आए थे. बता दें इस फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार ने किया था.