‘बिग बॉस 14’ अब अपने फिनाले की और बढ़ रहा है. ऐसे में अब कंटेस्टेंट्स के बीच जीत के लिए जंग भी छिड़ चुकी है. बता दें अब फिनाले वीक शुरू हो चुका है. जिसमें केवल 4 लोग ही फाइनलिस्ट की लिस्ट में शामिल होने वाले हैं. ऐसे में हर रोज एक कंटेस्टेंट्स को घर से बेघर किया जाएगा. बिग बॉस के इतिहास में यह पहली बार हुआ है. जब अचानक से बिग बॉस का फिनाले होने की घोषणा की गई है. इसी बीच कल के एपिसोड में फिनाले वीक में बिग बॉस के घर से अली गोनी बाहर हो चुके हैं. अली गोनी के घर से बेघर होने के बाद से बिग बॉस के फैंस काफी नाराज हैं.
बता दें एलिमिनेशन से एक दिन पहले प्रसारित हुए एपिसोड में भी अली और जैस्मिन भसीन के कन्वर्सेशन करते दिखाई दिए थे. जिसमें अली के एविक्शन का हिंट दिया गया था. जिसमें बिग बॉस कहते हैं कि फिनाले वीक का शॉकिंग एविक्शन होगा. जिसमें बार अली जैस्मिन से कहते हैं कि- ‘मैंने तुम्हें जीत लिया और मुझे कुछ नहीं चाहिए.’ जिसके बाद जैस्मिन कहती हैं कि – ‘मुझे तुम्हारे बिना नहीं खेलना. मुझे तू यहां चाहिए.’
अली गोनी के घर से बाहर होने की खबर सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस जबरदस्त सपोर्ट कर रहे हैं. यही नहीं सोशल मीडिया पर #WeWantAlyBack जमकर ट्रेंड भी हो रहा है. यही नहीं अली गोनी को नेघर करने की वजह से फैंस बिग बॉस शो को बायस्ड तक बता रहे हैं.
We stand by you always. #WeWantAlyBack @BiggBoss @ColorsTV @EndemolShineIND @AlyGoni @OrmaxMedia
— ilhamgoni (@IlhamGoni) December 1, 2020
अली को गेम में वापस लाने की मांग सोशल मीडिया पर उठ रही है. अली के एक फैन ने लिखा – ‘प्लीज अली और जैस्मिन को मत तोड़ें. दोनों शो में रहना डिजर्व करते हैं. निर्माताओं द्वारा लिया गया ये सबसे खराब फैसला है’.
Jasmin and Aly just cannot be separated! Why are the makers targeting them..! Aly's eviction is the dumbest decision they can ever make. @AlyGoni @jasminbhasin @OrmaxMedia @BiggBoss @ColorsTV @EndemolShineIND @justvoot @VootSelect#WeWantAlyBack pic.twitter.com/ZKh4UrfGqQ
— Aesha Saxena (@AeshaSaxena) December 1, 2020
We want Aly Goni Back plz they both deserve to be in this show..Plz
We beg to Bigg Boss please….We want him back in the Show !!!#WeWantAlyBack
@AlyGoni @jasminbhasin@BiggBoss @OrmaxMedia @ColorsTV pic.twitter.com/RfodzBIV8w— Sneha Ganage (@ganage_sneha) December 1, 2020
एक अन्य फैन ने लिखा – ‘उन्होंने दर्शकों के दिल में बहुत कम समय में जगह बना ली है. उन्होंने शो को अपना 100 परसेंट दिया है. निर्माताओं द्वारा ये पक्षपात देखकर दुख हो रहा है’.
Come what may , @AlyGoni deserves the most to stay in @BiggBoss house . There is no way anyone can stop him . There is @BigBoss for us because of @AlyGoni & @jasminbhasin and right now here #WeWantAlyBack . Period .
— Sonali Singh (@SonaliSinghSSS) December 1, 2020
I Just Saw#WeWantAlyBack is trending
Is Aly Evicted? WTF
No More Bigg Boss Full Biased Show Is Bar Bhi Eijaz Ya Rubina Ko Winner Banayengy
Koi Na Sher @AlyGoni Boht Kuch Paya Hay Bhai Love You❤️ pic.twitter.com/44oKVKpBTT— SAHIL 🌈 ASIMIAN (@AsimRiazFanClu2) December 1, 2020
Please don't break Aly and and Jasmin. They both deserve to stay on the show. This decision is the worst decision made by the makers.@AlyGoni @jasminbhasin @OrmaxMedia @BiggBoss @ColorsTV @EndemolShineIND @justvoot @VootSelect#WeWantAlyBack 🙏🏻❤️ pic.twitter.com/QTE2WwqTMI
— Maiena (@Maiena11) December 1, 2020
बता दें अली से पहले पवित्रा पुनिया घर से बेघर हुई थीं. अली और पवित्रा के घर से बाहर जाने के साथ ही रुबीना दिलैक को फैन फॉलोइंग की वजह से और एजाज खान को सोमवार के टास्क के बाद फाइनलिस्ट घोषित किया गया है. जिसके बाद अब राहुल वैद्य, अभिनव शुक्ला, कविता कौशिक, निक्की तंबोली और जैस्मिन भसीन नॉमिनेशन में हैं.