बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल एक दूसरे के साथ स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करती हैं. बता दें आज रंगोली अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. अपनी बहन की जिंदगी के खास मौके पर कंगना ने उन्हें एक गिफ्ट भी दिया है. जिसे पाकर रंगोली बेहद खुश हैं.
आपको बता दें कंगना ने अपनी बहन रंगोली को बर्थडे पर एक पपी गिफ्ट किया है और साथ ही जन्मदिन की बधाई भी दी है. कंगना ने रंगोली के साथ के फोटोज शेयर किए हैं. जिसमें वह अपनी बहन को पेट गिफ्ट करते हुए नजर आ रही हैं. अपने इस फोटो को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा है – ‘रंगोली चंदेल को जन्मदिन की बधाई. वह हमेशा खुश रहती हैं लेकिन मुझे पता है कि वह एक मां हैं. उसकी फैमिली में एक नया मेंबर. दोस्तों, मिलिए गप्पू चंदेल से.’
कंगना से गिफ्ट पाकर रंगोली बहुत खुश हैं. गिफ्ट लेने के बाद रंगोली ने कंगना का शुक्रिया अदा किया और पोस्ट भी शेयर किया है. रंगोली ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘मैं तुमसे हमेशा से ही एक पपी चाहती थी क्योंकि मुझे मेरी लाइफ की हर खूबसूरत चीजें तुमसे ही मिली है. मुझे खुशी है कि तुम मेरे इशारे को आखिरकार समझ ही गई जो मैं तुम्हें इतने सालों से दे रही थी. बेस्ट बर्थडे गिफ्ट के लिए थैंक्यू.’
बात करें कंगना रनौत की आने वाली फिल्म की तो एक्ट्रेस ‘थलाइवी’ फिल्म की शूटिंग कर चुकी हैं. इस फिल्म में कंगना जयललिता के रोल में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म जयललिता की बायोपिक फिल्म है. इस फिल्म के बाद कंगना ने ‘तेजस’ और ‘धाकड़’ फिल्म के लिए तैयारी शुरू कर दी है. जिसका एक वीडियो कंगना ने शेयर किया था. जिसमें वह ट्रेनिंग लेते हुए नजर आई थीं. इन दोनों फिल्मों में कंगना ने एक्शन अवतार देखने को मिलेगा.